BJP की कलह देखकर बोले कमलनाथ, कांग्रेस में भाजपाइयों की हेलीकॉप्टर एंट्री नहीं!


सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार की खबरों पर भी कमलनाथ ने शिवराज सरकार को निशाने पर लिया


DeshGaon
राजनीति Updated On :

भोपाल। कमलनाथ सरकार को गिराने वाले पूर्व कांग्रेसी अब भाजपा में हैं और उसके चलते पार्टी में अंदरूनी कल है की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। वह इन दिनों कई पूर्व भाजपा कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं ऐसे में कांग्रेस में भी ऐसी ही स्थिति बनने की आशंका जताई जा रही है।

इस विषय पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से आने वाले नेताओं का स्वागत है लेकिन उनकी एंट्री हेलीकॉप्टर से नहीं हो रही हैं मैंने उन्हें कहा है कि पहले उन्हें स्थानीय स्तर पर कांग्रेस कमेटी से मिलना चाहिए।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रविवार को पीसीसी मुख्यालय में आयोजित मध्य प्रदेश कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल हुए। इसके अलावा उन्होंने संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारी प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में भी भाग लिया।

मीडिया से बातचीत करते हुए कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा विपक्ष की एकजुटता की कोशिशों पर दिए गए बयान पर नाराजगी जताई। वहीं उन्होंने सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार की खबरों पर भी सरकार को निशाने पर लिया।

छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बगरे के द्वारा इस्तीफा दिए जाने के मामले को भी कमलनाथ ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

उन्होंने कहा, ‘ये बहुत दुख की बात है कि एक एससी वर्ग की महिला अधिकारी के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। इसका संदेश जाता है कि प्रदेश में तानाशाही चल रही है। निशा बांगरे कोई राजनीति नहीं कर रही हैं। गृह प्रवेश का कार्यक्रम कर रही थीं।’

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि आज के अखबारों में कराड़ों रुपये के भ्रष्टाचार की खबर छपी है। आज आरटीओ की भी स्टोरी आई है। मध्य प्रदेश में हर विभाग में यही हाल है। सभी जगह डेली बेसिस पर भ्रष्टाचार हो रहा है। मैं कल मंडला में था, वहां मुझे बताया गया कि जिले में पैसे दो और काम लो की स्थिति है।

कमलनाथ ने चुनाव जीतने का दावा करते हुए कहा, ‘बीजेपी से बहुत से लोग कांग्रेस में आना चाहते हैं।बीजेपी से आने वालों को मैंने कहा है कि पहले स्थानीय कांग्रेस से चर्चा करें। हेलीकॉप्टर लेंडिंग नहीं होगी।’

पत्रकारों ने कमलनाथ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरे के बारे में भी बात की इस पर कमलनाथ ने कहा कि वह आएं, पूरा प्रयास कर लें, हम भी अपना प्रयास कर रहे हैं। पीएम मोदी मंदिर, मस्जिद, चर्च जहां भी चाहें चले जाएं। कोई फायदा नहीं होने वाला। हमें यह याद रखना चाहिए कि आज का मतदाता बहुत समझदार है। मेरा और जनता का मुकाबला भाजपा से है।

 

 



Related