कजरोटा में विकास यात्रा का विरोध, पूर्व विधायक का लोगों को धमकाते हुए वीडियो हुआ वायरल


सरदारपुर के पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया पहुंचे थे विकास यात्रा में, कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा- यह विकास यात्रा नहीं विवाद यात्रा बनकर रह गई।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
kajrota former mla threatens public

धार। मध्‍यप्रदेश में सरकार की जनकल्‍याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और विकास कार्यों को बखान करने के लिए विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

पूरे प्रदेश की हर विधानसभा में यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन जिन इलाकों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, वहां पर जनप्रतिनिधियों को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है।

ऐसा ही एक मामला सरदारपुर विधानसभा के कजरोटा गांव में देखने को मिला है, जहां पर अपने भाषणों को लेकर पूर्व में भी विवादों में रहे भाजपा के पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।

दरअसल विकास यात्रा के तहत रविवार को पूर्व विधायक भूरिया यात्रा में शामिल हुए थे। यात्रा सरदारपुर ब्‍लॉक के ग्राम कजरोटा में पहुंची थी, लेकिन यहां पर नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना में कजरोटा सहित आसपास के गांवों को शामिल नहीं करने से नाराज लोगों ने यात्रा का विरोध करना शुरू कर दिया।

मंचीय कार्यक्रम के दौरान लोगों ने यात्रा का विरोध करना शुरू किया तो पूर्व विधायक भूरिया और लोगों के बीच बहस भी हुई। मंच से ही पूर्व विधायक भूरिया लोगों को पंडाल में बुलाते नजर आए।

इस बीच पुलिस अधिकारी भी लोगों को समझाइश देने लगे, लेकिन लोग नहीं माने और कार्यक्रम छोड़ दिया। इस कारण काफी देर हंगामा हुआ और समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

वायरल वीडियो में धमकाते नजर आए पूर्व विधायक –

कार्यक्रम के दौरान मंच से पूर्व विधायक भूरिया का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें भूरिया कहते हुए नजर आ रहा है कि तुम्‍हारे विधायक (वर्तमान कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल) ने पांच साल में एक रुपया नहीं दिया। अब सून हमने क्‍या-क्‍या किया देखो।

इस बीच एक शख्‍स कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि सीएम ने यहां पर आकर घोषणा की थी। इस बीच व्‍यक्ति की बात काटते हुए दोबारा पूर्व विधायक भूरिया कहते दिख रहे हैं कि पक्‍का करेंगे, तेरे कहने से नहीं करेंगे, तुम बैठ जाओ। मैं बोल रहा हूं तू-तूकारे से कि तू बैठ जा। उसी में भलाई है।

कांग्रेस विधायक ने बताया विवाद यात्रा –

भाजपा की विकास यात्रा में विवाद होने के बाद वर्तमान विधायक व कांग्रेस नेता प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि लोगों तक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए यह यात्रा शुरू हुई, लेकिन यह विकास यात्रा सिर्फ विवाद यात्रा बनकर रह गई है।



Related