मुख्यमंत्री और मंत्रियों के अधूरे वादों पर कांग्रेस का तंज़, 747 अधूरे वादे और कई तो 19 साल पुराने


कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने बताया सीएम शिवराज को नटवर लाल से भी बड़ा ठग


DeshGaon
राजनीति Published On :

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज और उनके मंत्री लगातार घोषणाएं करते रहते हैं। मुख्यमंत्री को तो उनके आलोचक घोषणावीर कहकर पुकारते हैं। इसकी वजह है कि वे लगातार घोषणा करते हैं और इनमें से कई घोषणाएं सालों से पूरी नहीं हुई हैं। इसे लेकर प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री और उनके मंत्री मंडल के मंत्रियों के द्वारा की गई बहुत सी अहम घोषणाओं में से अब तक कई अधूरी हैं। रिपोर्ट कहती है कि 747 वादे अधूरे हैं और इनमें से कुछ 19 साल पुराने भी हैं।

इस रिपोर्ट पर कांग्रेस के नेता सीएम  और भाजपा पर हमलावर हैं। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने इसे लेकर कहा है कि चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद भी 19 साल पुराने वादे पूरे नहीं कर पा रहे हैं।

 

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा है कि यदि आज कुख्यात ठग नटवरलाल ज़िंदा होता तो वह सीएम की इन घोषणाओं को देखकर आत्महत्या कर लेता।  मिश्रा ने सीएम को घोषणावीर बताते हुए कहा कि क्या उनके भीतर अब भी शर्म बची हुई है? केके मिश्रा ने ट्वीट किया, घोषणावीर जी,अभी भी शर्म बची है क्या?????? आज यदि नटवरलाल ज़िंदा होता तो वह निश्चित ही आत्महत्या कर लेता।

मुख्यमंत्री शिवराज जनता के बीच जाकर घोषणा करने के लिए काफी प्रसिद्ध रहे हैं। इसे लेकर उनकी खूब आलोचना भी होती रही है। मुख्यमंत्री की अब तक कई घोषणाएं अधूरी रहीं हैं। इनमें पिछले दिनों सबसे ज्यादा चर्चा उनके द्वारा किए गए रोजगार के वादों की रही जो वे पिछले करीब चार सालों से लगातार कर रहे हैं। चुनावी घोषणापत्र में भाजपा ने प्रति वर्ष पचास लाख नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन इसे बाद में कभी याद नहीं किया गया इसके अलावा मुख्यमंत्री कई मौकों पर एक लाख नौकरियां देने का वादा कर चुके हैं और इस बार चुनाव में उतरने से पहले उन्होंने सबसे बड़ा वादा यही किया है।



Related