पंचतत्व में विलीन हुए बप्पी दा, बेटे बप्पा ने दी मुखाग्नि; मौजूद रहे कई सेलेब्स


बप्पी दा का 69 साल की उम्र में मंगलवार, 15 फरवरी को रात 11:45 बजे निधन हो गया था लेकिन, अगले दिन यानी बुधवार को उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका क्योंकि उनके बेटे बप्पा लहरी अमेरिका में थे और वे देर रात ही मुंबई पहुंच पाए थे।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
bappi lahiri last rites

मुंबई। डिस्को किंग व मशहूर बॉलीवुड सिंगर-कंपोजर बप्पी लहरी का गुरुवार को विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे बप्पा लहरी ने उन्हें मुखाग्नि दी।

इस दौरान उनके परिवार के सदस्यों के अलावा शक्ति कपूर, विद्या बालन, मीका सिंह, बिंदु दारा सिंह, उदित नारायण, शान, अभ‍िजीत भट्टाचार्य, अलका याग्‍न‍िक, ईला अरुण, भूषण कुमार, निख‍िल द्व‍िवेदी, बी. सुभाष, रूपाली गांगुली, सुनील पाल समेत कई सेलेब्स भी शमशान घाट में मौजूद रहे।

बप्पी दा का 69 साल की उम्र में मंगलवार, 15 फरवरी को रात 11:45 बजे निधन हो गया था लेकिन, अगले दिन यानी बुधवार को उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका क्योंकि उनके बेटे बप्पा लहरी अमेरिका में थे और वे देर रात ही मुंबई पहुंच पाए थे।

बप्पी लहरी ने मुंबई के जुहू स्थित क्रिटी केयर हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली थी। बताया जा रहा है कि बप्पी दा ने अपनी आखिरी सांसें अपनी बेटी रीमा की बाहों में ही ली थी।

उनकी बेटी रीमा का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे घर पर अपने पिता के शव के पास फूट-फूट कर रोती नजर आ रही हैं। उनके परिवार वाले उन्हें संभालते दिखाई दे रहे हैं।

बप्पी लहरी की तबीयत खराब होने के बाद मंगलवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक, बप्पी लहरी का निधन ऑब्सट्रक्टिव स्लीप ऐप्नी यानी ओएसए बीमारी के कारण हुआ है।

बताया जा रहा है कि वे पिछले एक साल से इस बीमारी से पीड़ित थे। इसके साथ ही वे बढ़ती उम्र के साथ-साथ कई तरह की स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी दिक्‍कतों का सामना भी कर रहे थे।



Related