दाउद इब्राहिम ने बनाई खास यूनिट, हिट लिस्ट में कई बड़े नेता और बिजनेसमैन शामिल


एनआईए ने अपनी एफआईआर में इस साजिश के बारे में बताया है कि दाऊद की हिट लिस्ट में कई बड़े नेता और बिजनेसमैन शामिल हैं और दाऊद का मुख्य फोकस दिल्ली और मुंबई है।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
dawood ibrahim

नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन और पाकिस्तान में छिपे बैठे भगोड़े गैंगस्टर दाउद इब्राहिम ने भारत पर हमला करने की योजना बनाई है, जिसके लिए उसने एक खास यूनिट बनाई है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने अपनी एफआईआर में इस साजिश के बारे में बताया है कि दाऊद की हिट लिस्ट में कई बड़े नेता और बिजनेसमैन शामिल हैं और दाऊद का मुख्य फोकस दिल्ली और मुंबई है।

एऩआईए की एफआईआर के मुताबिक, दाउद विस्फोटक और घातक हथियारों से लैस इस यूनिट के जरिये भारत के कई इलाकों में हमले करना चाहता है। इन हमलों का मकसद भारत के विभिन्न हिस्सों में हिंसा भड़काना है।

बता दें कि एनआईए के खुलासे से एक दिन पहले ही यानी शुक्रवार को ईडी ने दाउद के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्त में लिया था और मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में अगले सात दिन तक वह इकबाल से पूछताछ करेगी।

ईडी ने हाल ही में दाउद और उसके करीबियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है क्योंकि ईडी का मानना है कि ये लोग आतंकी गतिविधियों की फंडिंग कर रहे हैं।



Related