होली से पहले घर का बजट बिगड़ाः घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपये तो कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 350 रुपये बढ़े


बीते एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की बात करें तो इसमें कुल 5 बार बदलाव हुआ है।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
lpg gas cylinder price hike

नई दिल्ली। आज यानी 1 मार्च से 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं। दिल्ली में इसकी कीमत 1103 रुपये हो गई है। इससे पहले 6 जुलाई 2022 को दामों में बदलाव किया गया था। तब भी कीमतें 50 रुपये बढ़ाई गई थी।

इसके साथ ही 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है और दिल्ली में इसकी कीमत 2119.50 रुपये हो गई है।

बता दें कि इस साल कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में यह दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। 1 जनवरी को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया गया था।

बीते एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की बात करें तो इसमें कुल 5 बार बदलाव हुआ है। 22 मार्च 2022 को सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ने के बाद दिल्ली में ये 899.50 रुपये से बढ़कर 949.50 रुपये हो गए थे।

इसके बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 7 मई को 2022 को दाम 50 रुपये बढ़ाए जिससे ये 999.50 रुपये पर पहुंच गए। उसी महीने 19 मई को फिर से दामों में 2.50 रुपये का इजाफा किया गया। इसके बाद कीमत 1003 रुपये हो गई।

6 जुलाई 2022 को भी सिलेंडर की कीमतें 50 रुपये बढ़ाई गई थी। इस बढ़ोतरी के बाद दाम 1053 रुपये हो गए थे। अब एक बार फिर दाम 50 रुपये बढ़ाए गए है जिससे सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये हो गई है यानी बीते एक साल में कीमत 203.50 रुपये बढ़ चुकी है।

जून 2020 से एलपीजी सिलेंडर पर मिल रही सब्सिडी बंद –

जून 2020 से एलपीजी सिलेंडर पर ज्यादातर लोगों को सब्सिडी नहीं मिल रही है। अब केवल उज्ज्वला योजना के तहत जिन्हें सिलेंडर दिए गए हैं, उन्हें 200 रुपये की सब्सिडी मिलती है।

इसके लिए सरकार करीब 6,100 करोड़ रुपये खर्च करती है। दिल्ली में जून 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 593 रुपये में मिलता था, जो अब बढ़कर 1103 रुपये का हो गया है।



Related