पुडुचेरी: किरण बेदी को LG के पद से हटाकर तेलंगाना की राज्यपाल को अतिरिक्त प्रभार


पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के पहले केंद्र सरकार ने वहां की उपराज्यपाल किरण बेदी को हटा दिया है। फिलहाल तेलंगाना की गवर्नर डॉ. तिमिलिसाई सुंदरराजन को पुडुचेरी के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


Manish Kumar Manish Kumar
बड़ी बात Published On :
kiran-bedi

नई दिल्ली। पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के पहले केंद्र सरकार ने वहां की उपराज्यपाल किरण बेदी को हटा दिया है। फिलहाल तेलंगाना की गवर्नर डॉ. तिमिलिसाई सुंदरराजन को पुडुचेरी के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इससे पहले, सोमवार और मंगलवार को दो मंत्रियों समेत चार विधायकों ने वी नारायणसामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार से इस्तीफा दे दिया था। इन इस्तीफों के बाद राज्य की कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई है।

विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 15 से घटकर 10 हो गई है। हालांकि, कांग्रेस गठबंधन की बात करें तो विधानसभा में सरकार और विपक्षी दलों के विधायकों की संख्या 14-14 हो गई है। पुडुचेरी विधानसभा में कुल 33 सीटें हैं। इनमें 30 पर चुनाव होता है, जबकि 3 सीटों पर विधायकों का मनोनयन होता है।

बता दें कि इस्तीफा देने वाले विधायकों में से दो भाजपा में शामिल हो गए हैं। खास बात ये है कि बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पुडुचेरी दौरे पर पहुंचने वाले हैं, उससे पहले ही यह घटनाक्रम सामने आया है।

सरकार के पास से चार विधायकों के छिटकने के बाद विपक्षी दलों ने फ्लोर टेस्ट की मांग करते हुए वी नारायणसामी से इस्तीफा देने को कहा है। बता दें कि राज्य में इसी साल मई में विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं।



Related