मोदी से रोज़गार मांग रहे युवा, ट्विटर पर छाया है यही मुद्दा


शनिवार को सोशल मीडिया पर #modi_rojgar_दो ट्रेंड हो रहा था। शाम करीब सवा पांच बजे तक इस पर करीब 65 हज़ार से अधिक ट्वीट हो चुके थे। ट्वीट करने वाले युवा सरकार को उसके वादे लगातार याद दिला रहे थे। 


DeshGaon
उनकी बात Published On :

इंदौर। साल 2014 में केंद्र में मोदी सरकार के आने बाद लोगों को सरकार से कई उम्मीदें रहीं हैं। इस दौरान इंतज़ार रहा है कि सरकार कब अपने किये हुए वादे निभाएगी। भाजपा का सबसे बड़ा वादा दो करोड़ नौकरियां देने का था जो अब तक पूरा नहीं हुआ है और तो और देश में फिलहाल बेरोज़गारी की दर बढ़ ही रही है। लोगों की नौकरियां जा रहीं हैं और नए काम शुरु करना भी आसान नहीं रहा है।

इस बीच जनता को विपक्ष से उम्मीद रही होगी कि वे रोज़गार को लेकर किये गए वादे सरकार को याद दिलाएंगे लेकिन विपक्ष लगातार कमज़ोर साबित हो रहा है। ऐसे में अब युवा खुद अपनी आवाज़ उठा रहे हैं। यह आवाज़ सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा गूंज रही है।

शनिवार को सोशल मीडिया पर #modi_rojgar_दो ट्रेंड हो रहा था। शाम करीब सवा पांच बजे तक इस पर करीब 65 हज़ार से अधिक ट्वीट हो चुके थे। ट्वीट करने वाले युवा सरकार को उसके वादे लगातार याद दिला रहे थे।

ट्विटर पर शनिवार को कई मुद्दे छाए रहे लेकिन सबसे ज़्यादा ट्वीट रोज़गार के लिए ही किये गए। इससे पहले 25 फरवरी को भी इसी तरह का मुद्दा ट्रैंड हो रहा था।

इस ट्रेंड में कुछेक मशहूर लोगों ने भी भाग लिया। इनमें से एक थे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण भी शामिल रहे।

रोज़गार की इस मुहिम को चलाने वाले युवा अपने लिये न्याय मांग रहे हैं। लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि रोज़गार की प्रक्रिया को तेज़ किया जाए।

इस दौरान युवाओं का अंदाज़ बेहद रचनात्मक भी नज़र आया।

इस दौरान एक अन्य वीडियो भी खूब देखा जा रहा है। यह वीडियो वायरल हो रहा है।



Related