प्रत्येक जिला में पुलिस के पास होगा अपना ड्रोन, 32 छोटे ड्रोन खरीदने के लिए निकाले गए टेंडर


कुछ ही जिलों में पुलिस के पास ड्रोन है जबकि कुछ जिलों में पुलिस जरुरत पड़ने पर निजी लोगों से मदद लेती है, लेकिन राज्य के कई जिले ऐसे हैं जहां निजी ड्रोन भी उपलब्ध नहीं हैं।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Updated On :
drone tender in cg

रायपुर। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने व राज्य पुलिस को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस करने की प्रक्रिया के तहत सभी जिला पुलिस बल को ड्रोन से लैस करने की तैयारी है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने 32 छोटे ड्रोन खरीदने के लिए टेंडर भी जारी किए हैं।

राज्य के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इन ड्रोनों का इस्तेमाल जिलों में धरना-प्रदर्शन सहित विभिन्न आंदोलनों और त्योहारी सीजन में बाजारों में होने वाली भीड़ के दौरान निगरानी के लिए किया जाएगा।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कुछ ही जिलों में पुलिस के पास ड्रोन है जबकि कुछ जिलों में पुलिस जरुरत पड़ने पर निजी लोगों से मदद लेती है, लेकिन राज्य के कई जिले ऐसे हैं जहां निजी ड्रोन भी उपलब्ध नहीं हैं।

इसे देखते हुए सभी जिलों में कम से कम एक ड्रोन मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, जिला पुलिस बल को ड्रोन देने के साथ ही उसे चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, पहले भी ड्रोन खरीदने के लिए टेंडर जारी किए गए थे और इसमें कई टेंडर भी आए थे लेकिन कोई भी पात्र नहीं होने के कारण टेंडर निरस्त हो गया था।

राज्य पुलिस फिलहाल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है जिससे पुलिस और केंद्रीय सुरक्ष बल के जवानों को काफी मदद मिल रही है।

सूत्रों के मुताबिक, तलाशी अभियान के दौरान ड्रोन की वजह से आगे चल रही गतिविधियों की जानकारी सुरक्षाबलों को पहले ही मिल जाती है और इसके कारण उन्हें संभलने का समय मिल जाता है।

इसके कारण ही बीते कई दिनों में नक्सल प्रभावित इलाकों में घात लगाकर होने वाले हमलों में कमी भी देखने को मिली है।



Related