छिंदवाड़ा के मेयर विक्रम अहाके ने की नकुलनाथ के लिए वोट देने की अपील, कहा भाजपा में मुझे घुटन हो रही थी…


कुछ हफ्तों पहले ही अहाके ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली थी।


DeshGaon
लोकसभा चुनाव 2024 Published On :

मप्र में छह सीटों पर लोकसभा चुनावों के लिए मतदान हो रहा है। इनमें छिंदवाड़ा और मंडला सीट अहम रही है जहां कांग्रेस मुकाबले में नजर आ रही है। छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस फिर हासिल करने की तैयारी में थी और इसके लिए पूर्व सीएम कमलनाथ ने पूरी ताकत लगा दी है। हालांकि इस बीच सुबह से जो खबर आई वह कांग्रेस के लिए उत्साहवर्धक रही। कांग्रेस के पुराने सिपाही और अब मेयर बन चुके विक्रम अहाके ने भले ही  भाजपा का दामन थाम लिया लेकिन उन्होंने शुक्रवार सुबह कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के लिए मतदान की अपील की।

शुक्रवार सुबह अहाके ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ को वोट करने की अपील की। विक्रम ने एक अप्रेैल को ही भाजपा की सदस्यता ली थी। हालांकि अब वे भाजपा के साथ सहज नहीं दिख रहे हैं। इसका अंदाज़ा वीडियो में दिए गए उनके बयान से ही लगता है। विक्रम अहाके ने कहा कि आज मैं बिना किसी दबाव के अपनी बात रखने जा रहा हूं। कुछ दिन पूर्व मैंने किसी राजनीतिक दल को ज्वाइन किया था, लेकिन जब से मैंने ज्वाइन किया, मेरे अंदर एक घुटन महसूस हो रही थी।

 

अहाके ने इस वीडियो में कहा, ‘मुझे लग रहा था विक्रम तुम गलत कर रहे हो, तुम उस इंसान के साथ गलत कर रहे हो जिसने छिंदवाड़ा का विकास किया, छिंदवाड़ा के लोगों की दुख-दर्द में मदद की और हमेशा करते आए हैं, चाहे शिक्षा की बात हो, चाहे इलाज की बात हो चाहे विकास कार्यों की बात हो। साथियों जीवन में राजनीति करने के अवसर बहुत आएंगे, भविष्य में मेरे साथ क्या होगा मुझे अंदाजा नहीं है। लेकिन आज मैं अपने नेता कमलनाथ और नकुलनाथ के साथ खड़ा नहीं हुआ तो अपने आप को माफ नहीं कर पाऊंगा।’

इस वीडियो के बाद से ही अंदाज़े लगाए जा रहे हैं कि क्या अहाके कांग्रेस में लौटना चाहते हैं या फिर वे भाजपा में खुश नहीं हैं। हालांकि इस दौरान भाजपाई भी उनके वीडियो शेयर कर रहे हैं जहां वे मोदी के नाम पर वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं।

 



Related