नरसिंहपुर में बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव, सुदर्शन से कर दो कांग्रेस का सर्वनाश


सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर का आमंत्रण ठुकराया, वे हमारी संस्कृति का भला कभी नहीं कर सकते।



नर्मदापुरम संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नरसिंहपुर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता सुदर्शन चक्र धारण कर कांग्रेस का सर्वनाश कर दे। कांग्रेस ने खूब पाप किए हैं जिसका हिसाब 26 अप्रैल को कर दिया जाए।

नरसिंहपुर जिला मुख्यालय में जनपद मैदान में हुई जनसभा में मुख्यमंत्री डॉ यादव का लगभग 40 मिनट का भाषण राम मंदिर और कांग्रेस पर तीखे हमले पर केंद्रित रहा। राम मंदिर को लेकर सीएम ने कांग्रेस पर तीखे कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि राम मन्दिर का निमंत्रण ठुकराने वाले हमारी सनातन संस्कृति का कभी भला नहीं कर सकते।

मंगलवार को चूंकि हनुमान जयंती थी इसी संदर्भ का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हनुमान जी और मोदी में समानता बता दी । यद्यपि यह जरूर कहा कि मैं मोदी की तुलना उनसे नहीं कर रहा हूं पर जैसे कि हनुमान जी का परिवार नहीं है उसी तरह मोदी पर परिवार नहीं बसाने का आरोप लगाने वाले नालायक हैं जो कहते हैं कि उन्होंने परिवार नहीं बसाया जबकि पूरा देश उनकर परिवार है।



Related