सिंगरौली में महापौर प्रत्याशी के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया रोड शो

DeshGaon
भोपाल Updated On :
kejriwal in Singrauli

भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश में मेयर इलेक्शन में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एंट्री भी हो गई है। वे शनिवार को सिंगरौली पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी की महापौर प्रत्याशी रानी अग्रवाल के समर्थन में रोड शो किया।

उन्होंने आप प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की। केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही पार्टियां अपनी जेबें भरने में लगी हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियां एक जैसी हैं।

केजरीवाल ने कहा कि एक बार आप प्रत्याशी को जीत दिलाइए। 5 साल में सिंगरौली का इतिहास बदल दूंगा। जैसे, पंजाब और दिल्ली में फ्री बिजली व अन्य सुविधाएं दी हैं। वैसे ही, सिंगरौली में वचन पत्र के मुताबिक काम होगा।

सिंगरौली नगर निगम का बजट भी जनता के हिसाब से होगा। जनता बताएगी कि हमें जो कार्य करना है, हम वह करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ईमानदार पार्टी है।

खंडवा में पूर्व मंत्री अरुण यादव बोले- ओवैसी भाजपा की B टीम के सदस्य –

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने खंडवा में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि AIMIM चीफ असदउद्दीन ओवैसी भाजपा की B टीम के सदस्य हैं।

हर राज्य के चुनाव में भाजपा के रंगा-बिल्ला देश भर में ओवैसी को भरपेट पैसा देकर भेजते हैं। अरुण यादव खंडवा में निकाय चुनाव में प्रचार के लिए गए हैं।

ग्वालियर में मंच पर नहीं बुलाया तो पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा कार्यक्रम छोड़ गए, मनाने पहुंचीं सुमन शर्मा – 

ग्वालियर में शनिवार को भाजपा के वचन पत्र जारी होने के दौरान पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा नाराज हो गए। कार्यक्रम के दौरान मंच पर जगह नहीं मिली, तो वे बीच कार्यक्रम छोड़कर चले गए।

इसकी खबर जब भाजपा प्रत्याशी सुमन शर्मा को लगी, तो वे उन्हें मनाने के लिए उनके घर पहुंचीं। यहां उन्हें मनाने के दौरान गला भी भर आया। हालांकि अनूप मिश्रा ने कहा कि वे उनसे नाराज नहीं हैं।

पंचायत चुनाव में रीपोलिंग के लिए जिम्मेदार आरोपियों से वसूली का कोई प्रस्ताव नहीं – गृहमंत्री मिश्रा

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पंचायत चुनाव में रीपोलिंग के लिए जिम्मेदार आरोपियों से वसूली का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

बता दें कि पंचायत चुनाव के पहले चरण में हिंसा और बूथ कैप्चरिंग के बाद लहार प्रशासन ने रीपोलिंग के लिए जिम्मेदार आरोपियों से पूरा खर्च जमा करने का नोटिस जारी किया है।

लहार एसडीएम ने 4 आरोपियों के खिलाफ 5 लाख 2 हजार रुपये वसूली के नोटिस जारी किए हैं। पचोखरा में 26 जून को हुए मतदान के दौरान आरोपियों ने मत पत्र लूटकर फर्जी मतदान किया था।

मंदसौर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम कोटवानी को एक साल की सजा –

श्रम निरीक्षक से मारपीट की कोशिश के मामले में पूर्व नपाध्यक्ष राम कोटवानी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसएस जमरा ने एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।

इसके अलावा गुमाश्ता कानून के उल्लंघन के मामले में भी 1500 रुपये का जुर्माना हुआ है। सजा की अवधि कम होने से कोटवानी को जमानत पर छोड़ दिया गया है।

ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, फेफड़ों तक पहुंच गया था संक्रमण –

ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। कोरोना की तीसरी लहर में लंबे समय बाद अचानक से कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होने से शहर के डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अफसर चिंतित हैं।

जिस मरीज की मौत हुई है, वह पहले से मधुमेह और हाइपरटेंशन से ग्रसित था। इसके चलते महज दो दिन में ही उसके फेफड़ों तक संक्रमण पहुंच गया और वह गंभीर रूप से बीमार हो गया।

उसे पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उसे जयारोग्य अस्पताल रैफर किया गया। जहां इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई।

दूसरी तरफ, शुक्रवार को कोरोना के तीन और पॉजिटिव मरीज मिले। अब शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 पहुंच गई है।



Related