कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी छोड़ेंगे मीडिया विभाग अध्यक्ष पद, ट्वीट कर की पेशकश

DeshGaon
भोपाल Updated On :
jitu patwari convicted in riots act

भोपाल/इंदौर। कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को शीर्ष नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। अगले ही दिन यानी बुधवार को पटवारी ने मप्र कांग्रेस कमेटी में मिले दाे पदों से एक पद को छोड़ने की पेशकश कर दी है।

इसके लिए पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को ट्वीट भी किए जिसमें लिखा है कि उदयपुर चिंतन शिविर में “एक व्यक्ति एक पद” का निर्णय हुआ है। मध्यप्रदेश कांग्रेस में मैं कार्यकारी अध्यक्ष हूं। साथ ही, मीडिया विभाग का अध्यक्ष भी।

मेरा विनम्र निवेदन है कि मीडिया विभाग अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी अन्य साथी को दी जाए। आपने पूर्ण विश्वास के साथ मार्गदर्शन दिया। इसी कारण मैं जवाबदेही से कार्य पूर्ण कर पाया। आपका ह्रदय से आभार

बता दें कि जीतू पटवारी को कांग्रेस ने भारत जोड़ा यात्रा के लिए सेंट्रल प्लानिंग ग्रुप में जगह दी है। इसके बाद उन्होंने प्रदेश स्तर पर मीडिया विभाग अध्यक्ष जिम्मेदारी छोड़ने की पेशकश की है।

सतना में जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर बदमाशों ने मारे डंडे और पत्थर, कमलनाथ ने की जांच की मांग

सतना में कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। कुछ बदमाशों ने धवारी चौराहे पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर डंडे बरसाए और पत्थर भी फेंके हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में कुछ लोग शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर पत्थर बरसाते और लाठियां मारते दिखाई पड़ रहे हैं। कांग्रेस ने घटना पर आपत्ति जताई है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने मामले की जांच कर बदमाशों पर कार्रवाई की मांग की है।

कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा- मैं सरकार से मांग करता हूं कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। प्रतिमा की सुरक्षा की व्यवस्था हो।

MPPSC की स्थगित दो परीक्षाएं अब 3 जुलाई को, 28 मई से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन – 

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अलग-अलग एग्जाम में रोजगार पंजीयन, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की ऐज लिमिट में छूट और ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा फिर से शुरू की है।

आयोग ने स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2021 और डेंटल सर्जन एग्जाम 2022, जिसे स्थगित कर दिया था, उसकी एग्जाम डेट भी घोषित कर दी है। ये दोनों एग्जाम 3 जुलाई को कराए जाएंगे।

आयोग ने आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर एग्जाम 2021 के ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 28 मई से 6 जून रात 12 बजे तक रखी है।

होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी एग्जाम 2021, यूनानी चिकित्सा अधिकारी एग्जाम 2021 के लिए भी ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 28 मई से 6 जून रात 12 बजे तक रखी है जबकि दंत शल्य चिकित्सक एग्जाम-2022 के ऑनलाइन आवेदन के लिए 25 मई से 3 जून तक रखी है।

इसकी पूरी डिटेल आयोग ने अपनी वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in पर अपलोड की है। इन एग्जाम में भी बाहरी राज्यों के कैंडिडेंट्स को मौका मिलेगा।

रीवा में मिली सिर कटी लाश –

रीवा जिले के नईगढ़ी थाना इलाके में युवक की सिर कटी लाश मिली है। सिगदहा पुल के नीचे लाश बुधवार सुबह देखी गई। नईगढ़ी पुलिस दोपहर में मौके पर पहुंचे है। अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

दोस्तों में विवाद, मारी गोली –

ग्वालियर में एक युवक ने दोस्त को गोली मार दी। गोली युवक के पेट में लगी। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के घासमण्डी इलाके की है। घटना का पता चलते ही परिजन घायल को लेकर अस्पताल रवाना हुए और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घायल अमन प्रजापति पुत्र तुलसीराम प्रजापति छात्र है। उसे उसके ही दोस्त छोटू कटारिया ने गोली मारी है।

इंदौर में सिविल सर्जन डॉ. वर्मा को हटाया, अब डॉ. प्रदीप गोयल सीएस –

राज्य शासन ने इंदौर के सिविल सर्जन डॉ. संतोष वर्मा को उक्त पद से हटाकर जिला अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के रूप में पदस्थ किया है।

उनके स्थान पर सिविल डिस्पेंसरी विनोबा नगर में पदस्थ प्रभारी डॉ. प्रदीप गोयल (नेत्र रोग) को सिविल सर्जन के पद पर नियुक्त किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

रेवांचल एक्सप्रेस की बोगी से उठा धुआं –

सतना से भोपाल जा रही रेवांचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक एसी कोच में झुकेही (मैहर) स्टेशन में धुंआ उठा। ट्रेन 40 मिनट तक खड़ी रही। रेलवे अधिकारी जांच में जुटे हैं।

घटना मंगलवार रात की है। सतना रेलवे स्टेशन से 8 बजकर 50 मिनट पर भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना हुई।

जनता ही चुनेगी महापौर व नपा अध्यक्ष, शिवराज सरकार ने अध्यादेश दोबारा राजभवन भेजा –

मध्यप्रदेश में महापौर-नगर पालिका व परिषदों के अध्यक्षों को अब पार्षद नहीं, सीधे जनता ही चुनेगी। यह निर्णय मंगलवार देर शाम भाजपा दफ्तर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ हुई बैठक के बाद लिया।

इसमें तय किया गया कि नगरीय निकायों के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाएंगे। सरकार नगरीय निकायों के चुनाव एक बार फिर प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने के लिए नया अध्यादेश लेकर आ रही है।

भाजपा सूत्रों का दावा है कि इसके बाद देर रात एक बार फिर प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने के लिए अध्ययादेश राज्यपाल की मंजूरी के लिए राजभवन भेज दिया गया है।

इससे पहले सरकार ने महापौर-अध्यक्ष को सीधे जनता द्वारा चुने जाने का अध्यादेश लाने का प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेजा था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसे वापस बुला लिया था।

बता दें कि कमलनाथ सरकार ने जब अप्रत्यक्ष प्रणाली (पार्षदों को महापौर चुनने का अधिकार) से चुनाव कराने का निर्णय लिया था। जैसे ही, शिवराज चौथी बार सत्ता में आए, उन्होंने कमलाथ सरकार के इस फैसले को एक अध्यादेश के जरिए पलट दिया था, लेकिन इसे विधानसभा में डेढ़ साल तक पेश नहीं किया था। इससे कमलनाथ सरकार के समय बनाई गई, यह व्यवस्था आज भी प्रभावी है।

भोपाल में सीएम के कार्यक्रम में आए दो लोगों के पर्स चोरी –

भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में शामिल होने आए दो लोगों के पर्स चोरी चले गए। दोनों ने इसकी शिकायत अशोका गार्डन पुलिस थाने में की है। करोंद निवासी रामनारायण शाक्य, मित्तल कॉलेज में ऑफिस असिस्टेंट है। वहीं, विजय नगर चांदबड़ निवासी गणेशराम ने भी चंद्रा स्वीट्स के नजदीक ही पर्स चोरी होने की शिकायत अशोका गार्डन पुलिस से की है। वह एमपी नगर स्थित शक्ति एसोसिएट्स में काम करते हैं। पुलिस ने कार्यक्रम के दौरान ऐसी शिकायत मिलने से इनकार किया है।

उज्जैन में संत पर युवती ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप – 

उज्जैन षट दर्शन संत समाज के अध्यक्ष पर युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने थाना नीलगंगा में पहुंचकर संत पर छेड़छाड़ और अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है। इसके कुछ देर बाद ही युवती के एक संत के साथ शादी के फोटो और प्रमाण-पत्र सामने आया।

इसके बाद घटनाक्रम में नया मोड़ आ गया। युवती ने आरोप लगाया कि संत रामेश्वर दास ने उसे नशीली दवाई पिलाकर जबरन शादी करवाई।



Related