धारः सफाई अमले ने ही बिगाड़ी स्‍वच्‍छता की व्‍यवस्‍था, सीएमओ ने दिया हफ्ते भर का अल्‍टीमेटम


इस माह हो सकता है स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण, जिन पर सुधारने की जिम्‍मेदारी वे नहीं कर रहे काम।


DeshGaon
धार Published On :
dhar cleanness

धार। नगरीय निकाय में होने वाला स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण इस माह प्रस्‍तावित है। हालांकि इसकी औपचारिक तारीख अभी नहीं आई है, लेकिन संभावना है कि इस माह सर्वेक्षण हो सकता है।

शहर में हालात यह है कि सफाई व्‍यवस्‍था को अमले ने ही बिगाड़ रखा है। जहां सफाई की जरूरत है, वहां पर दोपहर तक भी कचरा नहीं उठ पा रहा है।

ऐसा ही मामला सोमवार को भी छ‍त्री रोड पर देखने को मिला, जब कचरे के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इसके बाद अवकाश से लौटे सीएमओ निशिकांत शुक्‍ला ने सफाई से जुड़े जिम्‍मेदारों की क्‍लास ली और व्‍यवस्‍थाओं का रिव्‍यू किया।

दरअसल सीएमओ शुक्‍ला के अवकाश पर जाने के बाद से सफाई की व्‍यवस्‍था बिगड़ गई और कर्मचारी भी बेपरवाह हो गए। यही कारण है कि कचरा अड्डा मुक्‍त हो चुके शहर में दोबारा कचरे के अड्डे देखने को मिलने लगे।

सोमवार को छत्री चौराहा पर अस्‍थाई कचरे अड्डे के फोटो नेता प्रतिपक्ष करीम कुरैशी ने सोशल मीडिया पर डाल दिए जिसके बाद कर्मचारियों ने सुध ली और दोपहर में कचरा उठाया गया।

दरोगाओं और प्रभारी की ली बैठक –

इस मामले के बाद सीएमओ शुक्‍ला का भी एक्‍शन देखने को मिला। सीएमओ शुक्‍ला ने दरोगाओं और जोन प्रभारियों की बैठक ली। इस बैठक में सफाई व्‍यवस्‍था से लेकर, कचरा वाहन, कचरा अड्डा को हटाकर व्‍यवस्‍थाएं सुधारने की हिदायत दी।

सीएमओ शुक्‍ला ने जिम्‍मेदारों को सात दिन का अल्‍टीमेटम दिया है, ताकि शहर की बेपटरी हो चुकी व्‍यवस्‍थाओं को सुधारा जा सके। यदि इसके बाद भी व्‍यवस्‍थाओं में सुधार नहीं होता है तो जिम्‍मेदारों पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है।

इसी माह होना है स्वच्छता सर्वेक्षण –

बैठक के बाद सीएमओ शुक्‍ला ने बताया इसी माह स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण प्रस्‍तावित है। इसके लिए व्‍यवस्‍थाओं को बेहतर करने की चुनौती है। पूरे स्‍टाफ को जिम्‍मेदारी के साथ काम करने के लिए कहा है ताकि व्‍यवस्‍थाएं पहले की तरह की जा सके। बीच में कुछ दिक्‍कतें देखने को मिली है। इसे भी सुधारने के लिए सात दिन का वक्‍त दरोगाओं और जोन प्रभारियों को दिया है।



Related