शिवपुरीः पुलिस ने दबिश देकर किया युवतियों से जबरन देह व्यापार कराने वाले सेक्स रैकेट का पर्दाफाश


शिवपुरी देहात थाना की पुलिस टीम ने ग्राहक बनकर रेडलाइट एरिया में की छापेमारी, कार्रवाई में सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश, 11 लोगों पर दर्ज किया गया मामला।


DeshGaon
घर की बात Published On :
shivpuri sex racket busted

शिवपुरी। देहात थाना पुलिस ने कटरा मोहल्ला पुरानी शिवपुरी स्थित रेड लाइट एरिया में तीन घंटे तक कई संदिग्ध घरों में छापामार कार्रवाई करते हुए तलाशी ली गई जिसमें एक बड़े सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है।

पुलिस की इस छापेमारी में युवतियों से जबरन देह व्यापार कराने वाली रैकेट की सरगना के साथ इसमें संलिप्त कुछ युवतियों व चार ग्राहकों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि कटरा मोहल्ला पुरानी शिवपुरी में गुंजन बेड़िया पत्नी आसू बेड़िया निवासी करतारपुरा अपने घर में लड़कियों से जबरन देह व्यापार करवा रही है।

इसके बाद पुलिस ने प्रधान आरक्षक गजेंद्र और आरक्षक महाराज सिंह को नकली ग्राहक बनाकर चिह्नित नोट देकर कटरा मोहल्ला में एक को गुंजन और दूसरे को सिमरन के पास भेजा और उन्हें रुपये दिए। रुपये देने के बाद जैसे ही वे अंदर पहुंचे तो उन्होंने पहले से तैयार देहात थाना पुलिस को इशारा कर दिया और पुलिस ने यहां छापा मारा।

पुलिस ने छापेमारी के दौरान गुंजन के घर पर आयुष पुत्र तुलसीराम पंजाबी निवासी ताराना उज्जैन, जितेंद्र (25 वर्ष) पुत्र रमेश रजक निवासी लड़करन थाना तेंदुआ, इरफान (18 वर्ष) पुत्र सिराज खान निवासी इंद्रा कालोनी और परमानंद (42 वर्ष) पुत्र कल्लाराम कुशवाह निवासी श्रीराम कॉलोनी को चार युवतियों के साथ संदिग्ध हालत में मिलने पर हिरासत में लिया।

पुलिस ने एक युवती के पास से ग्राहक बने पुलिसकर्मी द्वारा दिया गया चिह्नित नोट और कंडोम के पैकेट भी बरामद किया।

पुलिस ने सेक्स रैकेट की सरगना गुंजन बेड़िया, सिमरन बेड़िया के अलावा संदिग्ध हालत में मिले युवक-युवतियों सहित कुल 11 लोगों पर मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, इस मोहल्ले में पिछले कई दशकों से देह व्यापार चल रहा है जिसकी जानकारी पुलिस के साथ-साथ शहर के हर शख्स को है, लेकिन देहात थाना पुलिस द्वारा इस मामले में यहां कोई कार्रवाई नहीं की गई।

मोहल्ले में अनैतिक गतिविधियां काफी बढ़ जाने की जानकारी जब रविवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मिली तो उसके बाद सीएसपी अजय भार्गव ने सर्च वारंट जारी कर छापेमारी की कार्रवाई करवाई।

बताया जा रहा है कि मुंबई में डांस बार बंद हो जाने के बाद से यहां पर कई युवतियों से अनैतिक काम कराया जा रहा है जिसमें शिवपुरी के ही ग्राम डाबरपुरा की भी कई युवतियां शामिल हैं।



Related






ताज़ा खबरें