कलेक्टर डॉ. जैन ने देखे धरमपुरी, नालछा एवं मांडव नगर पंचायत के मतदान केंद्र


कलेक्टर डॉ. जैन ने कहा कि मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने मतदान केन्द्रों में रैम्प, पेयजल, पर्याप्त रोशनी, छाया, हेल्प डेस्क, शौचालय की व्यवस्था के साथ ही मतदान केन्द्रों में पहुंचने के लिए संकेतक भी लगाने के निर्देश दिए।


DeshGaon
धार Published On :
dhar collector review voting centre

धार। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव स्वतंत्र, शांतिपूर्ण तथा सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. पंकज जैन ने जिले के धरमपुरी, नालछा क्षेत्र के मांडव नगर पंचायत के विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लिया और व्यवस्थाएं देखीं।

कलेक्टर डॉ. जैन ने रसूल पुरा, ज्ञानपुरा एवं नगर पंचायत मांडव के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों की व्यवस्था के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी अवश्यक व्यवस्थाएं शीघ्र सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ. जैन ने कहा कि मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने मतदान केन्द्रों में रैम्प, पेयजल, पर्याप्त रोशनी, छाया, हेल्प डेस्क, शौचालय की व्यवस्था के साथ ही मतदान केन्द्रों में पहुंचने के लिए संकेतक भी लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने वर्षा काल को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि किसी मतदान केन्द्र में मरम्मत का कार्य होना है तो जल्द करा लिया जाए। इस दौरान उन्होंने केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली।

कलेक्टर डॉ. जैन ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीण मतदाताओं से चर्चा करते हुए मतदान की तिथि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। किसी के प्रलोभन एवं दबाव में आकर मतदान न करें।

अगर कोई उम्मीदवार या व्यक्ति अपने पक्ष में मतदान के लिए डराता या धमकाता है या किसी प्रकार का प्रलोभन देता है, उसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पुलिस अधिकारियों सहित उनको भी दे सकते हैं।

कलेक्टर ने मतदाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत एक मतदाता जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और ग्राम पंचायत के वार्ड पंच हेतु चार विभिन्न रंगों के मतपत्रों का उपयोग कर पाएगा। उन्होंने बताया पंचायत चुनावों में मतपेटी का इस्तेमाल किया जाएगा।

इस दौरान पिथमपुर की अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोशनी पाटीदार और नायब तहसीलदार सुरेश नागर साथ थे।



Related






ताज़ा खबरें