स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर करने के लिए कमियों को दूर करने पर धार नगरपालिका का फोकस


पिछली बार ट्रेंचिंग ग्राउंड पर दल ने दिए थे सुधार के निर्देश। अब ग्राउंड पर लग रहे हैं संकेतक। सेग्रीगेशन पर भी फोकस। पौधे लगाना हुए शुरू। शहर के दो उद्यानों में स्थापित हो रहे हैं फव्वारे। प्रतिमाओं का रंगरोगन, अतिमक्रमण मुक्त हिस्सों में सौंदर्यीकरण।


DeshGaon
धार Published On :
dhar beautification

धार। स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर पायदान पाने के लिए नगरपालिका अपने ही कामों की समीक्षा भी कर रही है। इसी के तहत ट्रेंचिंग ग्राउंड पर विशेष फोकस रखा जा रहा है।

दरअसल स्वच्छता सर्वेक्षण के मुख्य मानकों के तहत होने वाले काम यहीं पर हो रहे हैं। कचरा संग्रहण के साथ कचरा पृथक भी किया जा रहा है। इसके अलावा कचरे की रिसायकलिंग भी हो रही है। इन परिस्थितियों में अब ट्रेचिंग ग्राउंड पर संकेतक भी लग रहे हैं।

वहीं सेग्रीगेशन को लेकर छोटी-छोटी कमियों में भी सुधार किया जा रहा है। यूं तो शहर में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है। ट्रेचिंग ग्राउंड पर ही कचरा पृथक किया जाता है।

यहां पर संकेतक लगाने के साथ पौधारोपण सहित छोटे-छोटे मरम्मत के काम भी किए जा रहे हैं। यह वह काम हैं जिसे गत वर्ष स्व्चछता सर्वेक्षण के लिए पहुंची टीम ने सुधार निर्देशों के तहत बताया था।

दो मानकों पर किया जा रहा काम –

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर दो मानकों पर काम किया जा रहा है। इसमें स्वच्छता के साथ सौंदर्यीकरण को भी प्राथमिकता दी जा रही है। इसके तहत शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए लगातार मुहिम चलाई जा रही है।

कुछ दिनों पूर्व बस स्टैंड क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया था। इसमें खेड़ापति मार्ग से बस स्टैंड पहुंच मार्ग पर सड़क के किनारे अवैध रूप से रखी गई गुमटियां हटाई गई थीं। गुमटियां हटते ही सड़क चौड़ी दिखाई दे रही है।

इस सड़क पर पुन: अतिक्रमण ना हो इसलिए निकाय ने दीवार पर वॉल पेंटिंग करवाने के साथ-साथ अतिक्रमण मुक्त किए गए हिस्से में पैवर्स लगाना शुरू कर दिया है। इससे सड़क सुंदर और स्वच्छ दिखाई देगी।

टूटे हिस्सों की रिपेयरिंग शुरू, प्रतिमा पर रंगरोगन –

नगरपालिका द्वारा सौंदर्यीकरण और स्वच्छता कार्यों के तहत शहर में टूटे डिवाइडरों को रिपेयर करवाया गया है। वहीं आदर्श सड़क पर लालबाग उद्यान से उदय रंजन क्लब तक फुटपाथ के टूटे हिस्से में पैवर्स बदले जा रहे हैं।

इसके अलावा सड़कों पर अब दिन में भी सफाई होने लगी है। सफाईकर्मी सुबह-रात की पारियों में कचरा साफ करते थे, लेकिन अब झोन आधारित व्यवस्था में मुख्य सड़कों पर दिन में भी काम करवाया जा रहा है।

तमाम प्रयास स्वच्छता सर्वेक्षण में धार को बेहतर पायदान पर लाने के लिए किए जा रहे हैं। इधर शहर में महापुरुषों की प्रतिमाओं को भी रंगरोगन किया जा रहा है। इसके तहत शहर के मुख्य चौराहे उदाजीराव पंवार चौपाटी स्थित महाराज उदाजीराव की प्रतिमा पर शनिवार रात को नया रंग चढ़ाया गया।

10 नए वाहन लाने की तैयारी –

नगरपालिका का मुख्य लक्ष्य डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था को सुदृढ़ करना है। इसके अतिरिक्त मटेरियल रिकव्हरी फैसेलिटी (एमआरएफ सेंटर) पर कचरा रिसायकलिंग को नियमित एवं सरल बनाने पर काम किया जा रहा है।

इसके लिए शहर में अलग-अलग स्थानों पर कचरा संग्रहण यूनिट भी तैयार करने का प्लान बनाया है। शहर में 30 वार्डों में कचरा संग्रहण के लिए निकाय के पास 29 वाहन है।

इसमें कई वाहन कंडम हो गए हैं। ऐसी स्थिति में 10 नए कचरा संग्रहण वाहन लाने के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। नए वाहन आते हैं तो व्यवस्थाओं का सरलीकरण होगा।



Related






ताज़ा खबरें