जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े, प्रशासन ने कसी कमर


मंगलवार को कोविड केयर की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि अभी यहां पर एक भी मरीज भर्ती नहीं है। दूसरी तरफ, कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए नई बंदिशें लागू की जा रही हैं।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
dhar ccu

धार। देश में कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के बाद महामारी की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। वहीं जिले में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

शुक्रवार को 11 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार मिले थे जिसमें पूर्व में तीनों ही केस में चौंका देने वाली बात सामने आ रही है। तीनों को वैक्सीन की डोज लग चुकी थी। उसके बाद भी वे संक्रमित हो गए।

गौरतलब है कि कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। इंदौर, बड़वानी, रतलाम-झाबुआ में प्रतिदिन कोरोना की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। धार जिले में गत दिवस तीन पॉजिटिव केस थे।

जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमण के कुल 11 मरीज एक्टिव हैं। वहीं कई का होम आइसोलेशन में ही इलाज चल रहा है। एक मरीज को इलाज के लिए जिला अस्पताल के कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया था।

तीन पॉजिटिव रिपोर्ट आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया जबकि दूसरी तरफ शहर में अभी लोग लापरवाही दिखा रहे हैं। इससे आगामी दिनों में धार जिले में कोरोना विस्फोट की संभावना जताई जा रही है।

प्रशासन ने कसी कमर, 50 बेड का सीसीसी तैयार –

इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर शासकीय कन्या शिक्षा परिसर के भवन में 50 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर खोल दिया गया है। इसमें ऐसे मरीजों को रखा जाएगा जिनमें कोरोना के कम लक्षण हैं या किसी मरीज के घर में व्यवस्था नहीं है।

ज्यादा लक्षण वाले मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। सीसीसी के भवन में खास बात यह है कि यहां पर एक साथ 500 मरीज भर्ती हो सकते हैं। अगर आगामी दिनों में कोरोना के मरीज बढ़े तो यह भवन सहायक साबित होगा।

मंगलवार को कोविड केयर की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि अभी यहां पर एक भी मरीज भर्ती नहीं है। दूसरी तरफ, कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए नई बंदिशें लागू की जा रही हैं।

जिला अस्पताल से लेकर ब्लॉक लेवल तक संसाधन जुटाए जा रहे हैं। प्राइवेट अस्पतालों में भी कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए बेड आरक्षित करवा दिए गए हैं। कोविड की तीसरी लहर की आशंका बढ़ रही है।

ट्रैवलिंग कर लौटने वाले लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। अब तक 11 लोगों की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। हालांकि इसके बाद पॉजिटिव नहीं आए हैं, लेकिन कोरोना की रोकथाम के लिए रोजाना होने वाले सैंपल की संख्या बढ़ा दी गई है।

साथ ही पूरे जिले में व्यवस्थाओं का रिव्यू किया जा रहा है। जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. संजय भंडारी ने बताया कि व्यवस्थाएं जुटाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। शहर सहित जिले में 50-50 बेड के कोविड सेंटर बनाने के लिए काम जारी है। साथ ही अन्य इंतजाम भी किए जा रहे हैं।



Related






ताज़ा खबरें