शिकार की तलाश में गहरे कुएं के अंदर गिरा तेंदुआ, देखने के लिए ग्रामीणों में मची होड़


तेंदुए के जोर-जोर से गुर्राने की आवाज से आसपास के ग्रामीण सहम गए। हालांकि, दूसरी तरफ, ग्रामीणों को सूचना मिलते ही तेंदुआ को देखने के लिए ग्रामीण लोगों की भीड़ लग गई।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
leopard in well

धार। शिकार की तलाश में घूमते हुए रात के समय तेंदुआ नालछा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तितीपुरा में एक खेत के कुएं में रात्रि के समय तेंदुआ गिर गया।

तेंदुए के जोर-जोर से गुर्राने की आवाज से आसपास के ग्रामीण सहम गए। हालांकि, दूसरी तरफ, ग्रामीणों को सूचना मिलते ही तेंदुआ को देखने के लिए ग्रामीण लोगों की भीड़ लग गई।

तेंदुए के कुएं में गिरने की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम वहां पहुंची और वहां मौजूद ग्रामीणों को एक तरफ कर अपने स्तर पर बने विभाग प्रयास कर रहा है कि तेंदुआ बाहर आ जाए। इस बीच इंदौर से रेस्क्यू टीम के भी पहुंचने के बाद वन विभाग द्वारा कही जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, सुबह के समय मगन पिता गोबरिया अपने खेत की तरफ जा रहे थे, तभी गांव के ही शिवराम पिता राम सिंह चौहान के खेत के पास बने हुए कुएं में से जोर-जोर से दहाड़ने व गुर्राने की आवाज आने पर जब शिवराम और आसपास के लोगों ने पास जाकर देखा तो उसने एक तेंदुआ था।

ग्रामीणों ने वनविभाग को इसकी सूचना दे दी। स्थानीय निवासी चम्पालाल ने बताया कि अक्सर कई बार किसानों एवं मवेशियों को चराने वाले लोगों ने तेंदुआ ओर शेर देखे हैं जो गांव में कई बार पालतू जानवर बकरी व भैंस का शिकार कर चुके हैं।

गांव में तेज बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण तेंदुए को बाहर निकालने के लिए बारिश के थमने का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच इंदौर की रेस्क्यू टीम के आते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।

मांडू वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर जगदीश मालवीय ने बताया कि निश्चित रूप से शिकार की तलाश में तेंदुआ घूमते हुए कुएं में जा गिरा होगा। तेंदुए को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने के लिए बचाव आपरेशन किया जा रहा है। यहां धामनोद धर मांडू वन परिक्षेत्र अधिकारी मौजूद है।



Related






ताज़ा खबरें