अब पानी के लिए नहीं जाना पड़ेगा कोसों दूर, 91 हजार 625 घरों तक सीधे पहुंचेगा पानी


154 फ्लोराइड प्रभावित समेत 280 गांवों में नर्मदा और मान नदी से पहुंचेगा शुद्ध पानी, कार्ययोजना को मंजूरी के बाद जल निगम को सौंपा गया काम, नवंबर में शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
nal jal project in dhar

धार। ग्रामीण इलाकों में पानी की सुविधा के लिए नई योजनाओं के माध्यम से सरकार व प्रशासन ने घर-घर पानी पहुंचाने के लिए जल निगम के माध्यम से आदिवासी बाहुल्य जिले की ग्रामीण आबादी में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए दशकों से प्रयास किए, लेकिन खास सफलता नहीं मिली।

वर्ष 2019 में शुरू हुए जल जीवन मिशन में अब हर घर पानी पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर हो रहा है, लेकिन फ्लोराइड प्रभावित बसाहटों में जमीन से आने वाले पानी फ्लोराइडयुक्त रहता है।

ऐसे में जिले की 154 फ्लोराइड प्रभावित बसाहटों में मां नर्मदा और मान नदी से पानी पहुंचाने की कार्ययोजना को हरी झंडी मिल गई है। इस परियोजना को शासन ने स्वीकृत कर दिया है।

परियोजना के तहत 10 ब्लॉक में कुल 280 गांवों में जल जीवन मिशन के तहत नल-जल परियोजनाओं का काम किया जाएगा। इन परियोजनाओं के तहत सीधे नर्मदा और मान नदी से पानी लेकर गांवों में सप्लाई होगी।

हालांकि, लोगों के घरों तक पहुंचाने से पहले नदियों के निकट इंटकवेल और ट्रीटमेंट प्लांट से पानी को फिल्टर किया जाएगा ताकि पानी को पेयजल अनुकूल मानकों के स्तर तक किया जा सके। इससे लोगों को शुद्ध पानी मिलने की उम्मीद है।

हजार घरों तक पहुंचेगा पानी –

इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का जिम्मा जल निगम को सौंपा गया है। जल निगम इन गांवों में काम करेगा। प्रशासकीय मंजूरी के बाद अब टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि नवंबर 2022 में जल निगम की तरफ से इन दोनों परियोजनाओं के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे जबकि जनवरी 2023 अंत तक काम शुरू करने का लक्ष्य है।

नर्मदा से जुड़ी परियोजना के पूर्ण होने से 116 गांव के 47 हजार 143 घरों तक सीधे पानी पहुंचेगा जबकि मान नदी से जुड़ी परियोजना पूरी होने पर 44 हजार 482 घरों को पानी मिलने लगेगा।

597.1 करोड़ रुपये का है प्रोजेक्ट –

सरदारपुर ईई आरएस चौहान ने बताया कि सरकार को भेजे प्रस्ताव पर जिले के 280 गांवों में स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए 597.1 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति 30 सितंबर 2022 को जारी कर दी गई है।

इसके तहत नर्मदा पट्टी में आने वाले 116 गांवों में पानी पहुंचाने के लिए 302.60 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं जबकि मान नदी से पानी लेकर 164 गांवों में आपूर्ति के लिए 294.50 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं।

नर्मदा ब्लॉक व गांव –

ब्लॉक गांव की संख्या
कुक्षी-निसरपुर। 46
धरमपुरी 19
मनावर उरबन 49
कुल 116

मान नदी से जुड़े ब्लॉक व गांव –

ब्लॉक गांव की संख्या
गंधवानी। 75
सरदारपुर। 29
नालछा। 13
धार-तिरला। 47

280 गांवों को जोड़ने की योजना –

योजना में माध्यम से जिले के 280 गांवों में नर्मदा और मान नदी से पानी देने की योजना को मंजूरी मिली है। काम जल निगम द्वारा किया जाना है। नर्मदा नदी से 116 और मान नदी से 164 गांवों को जोड़कर पानी देने की योजना है। – केपी वर्मा, कार्यपालन यंत्री, पीएचई, धार



Related






ताज़ा खबरें