ट्रॉली से गिरा गेहूं समेट रहे 4 किसानों को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, हुई मौत


पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतकों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा शव का पीएम कर शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
dhar accident deaths

धार। बीती रात रफ्तार का कहर देखने को मिला जब तेज रफ्तार आयशर वाहन ने फोरलेन पर गेहूं समेट रहे 4 किसानों को टक्कर मार दी जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतकों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा शव का पीएम कर शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मुन्नालाल निवासी रालामंडल हाल मुकाम नोगांव धार ट्रैक्टर-ट्राली के माध्यम से अपने गेहूं भरकर राजगढ़ मंडी बेचने हेतु ले जा रहे थे।

इसी दौरान सरदारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भेरुचोकी चौकी-उंडेली फाटा के सामने रोड पर गेहूं गिर गिए जिन्हें इकठ्ठा करने के लिए मृतक ने अपने पुत्र को कुछ मजदूरों को लेकर आने को कहा था।

dhar accident death

मृतक अपने पुत्र व अन्य के साथ गेहूं समेट रहा था। इसी दौरान आयशर वाहन क्रमांक जीजे34टी1488 का चालक तेज गति से आयशर लाया व टक्कर मार दी जिससे मौके पर गेहूं एकत्र कर रहे 1. मुन्नालाल पिता चम्पालाल जाति लौधा उम्र- 47 वर्ष नि. रालामंडल थाना अमझेरा हाल मुकाम नौगावा धार, 2. लवकुश पिता चम्लाल जाति लौधा उम्र 28 वर्ष नि. नाननखेडा थाना तिरला 3. नवदीप पिता मुन्नालाल जाति- लौधा उम्र 29 वर्ष करीबन नि. रालामंडल थाना अमझेरा हाल मुकाम नौगावा धार, 4. अर्जुन पिता हरेसिह राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पचलाना थाना नोगांव की टक्कर लगने से शरीर में जगह-जगह चोटे आने से मृत्यु हो गई।

 

पीएम के बाद सौपे जाएंगे शव –

यह घटना रात्रि करीब 12.15 बजे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही सरदारपुर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतकों को डायल 100 एवं एंबुलेस की मदद से समुदाहिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर लाया गया।

यहां पर मंगलवार को चारों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर एमएल जैन ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है।

आरोपी चालक पुलिस हिरासत में –

सरदारपुर एसडीओपी राम सिंह मेड़ा ने बताया कि घटना के तत्काल बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। आरोपी आयशर क्रमांक GJ34T1488 एवं चालक को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है। हादसे में 4 लोगो की मौत हुई है।



Related






ताज़ा खबरें