छावनी परिषद की बोर्ड बैठक, नागरिकों पर पड़ने वाला है दो से तीन गुना ज्यादा बोझ, मंत्री उषा ठाकुर के प्रस्ताव पर भी चर्चा


छावनी परिषद के अस्पताल, मालवा मार्केट और जलकर को लेकर कई अहम निर्णय


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :

इंदौर। महू छावनी परिषद ने बुधवार को एक अहम बैठक की। इस बैठक में कुछ बेहद अहम निर्णय लिए हैं जो नागरिकों के लिए थोड़ी परेशानी तो कुछ राहत भरे हो सकते हैं। इस बैठक में सबसे अहम निर्णय जलकर को लेकर लिया गया है। वहीं मंत्री उषा ठाकुर द्वारा छावनी परिषद के अस्पताल को लेकर भी एक प्रस्ताव दिया गया था जिस पर चर्चा की गई और इस प्रस्ताव को पास कर लखनऊ भेजने का निर्णय लिया गया है।

छावनी परिषद की बोर्ड बैठक बुधवार को हुई। इस बैठक में कैंट बोर्ड का अध्यक्ष ब्रिगेडियर जॉय बिस्वास, उपाध्यक्ष शिव शर्मा, सीईओ राजेंद्र जगताप शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि छावनी परिषद अब तक जलकर के रुप में जो राशि लेती थी अब उससे दोगुनी और तीन गुनी तक राशि वसूलेगी। अब तक महू में जलकर के लिए सौ रुपये प्रति कनेक्शन प्रति माह लिये जाते थे यह राशि अब बढ़ाकर दो सौ से तीन सौ रुपये तक की जा रही है। इसका प्रस्ताव पास हो चुका है और आने वाले दिनों में इसे परिवर्तन को लागू भी कर दिया जाएगा। छावनी परिषद हर साल नर्मदा जल के लिए साढ़े चार करोड़ रुपये भुगतान करती है लेकिन जलकर के रुप में सालाना वसूली केवल पचास लाख रुपये तक की ही होती है ऐसे में परिषद पर बड़ा आर्थिक दबाव होता है जिसे वे नागरिकों से लेकर दूर करेंगे।

बैठक में जो दूसरा अहम निर्णय लिया गया है वह छावनी परिषद का अस्पताल है। जिसे राज्य शासन को सौंपने के लिए विचार किया जा रहा है। स्थानीय विधायक और मंत्री उषा ठाकुर ने इसे लेकर छावनी परिषद को दिया था जिसे बैठक में फिलहाल स्वीकार कर लिया गया है और इसका प्रस्वाव लखनउ को भेजा जा रहा है। वहीं इसके लिए राज्य शासन की भी स्वीकृति मिलनी अभी बाकी है। अगर ऐसा होता है तो महू में दो सरकारी अस्पताल होंगे हालांकि यह अस्पताल किस प्रकार संचालित होंगे यह कहना मुश्किल है क्योंकि मध्यभारत अस्पताल पहले ही अव्यवस्थाओं का शिकार है।

बैठक में एक तीसरा अहम निर्णय भी लिया गया है जिसके मुताबिक हाट मैदान में बनाया जा रहा सद्भावना मंडपम का निर्माण कार्य जल्दी शुरु करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए टैंडर स्वीकृत कर लिये गए हैं। बैठक में चौथा निर्णय मालवा मार्केट से संबंधित रहा। जिसकी दुकानों की लीज़ 2023 में खत्म हो रही है। अब इन दिन दुकानों की फिर से नीलामी की जाएगी। परिषद की इस बैठक में तीस दूसरे प्रस्ताव पास किये गए हैं। इनमें पीट रोड पर दुकानें बनाना, पेबर ब्लॉक लगाना, सड़कों की मररम्मत आदि काम शामिल हैं।



Related