इंदौरः 24 घंटे में मिले 55 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 211


55 नए मामले सामने आने के बाद इंदौर शहर में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 211 हो गई है। अब तक कुल 31 लाख 22 हजार 756 सैंपलों की जांच की गई है, जिनमें से 1 लाख 53 हजार 686 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-corona

इंदौर। इंदौर शहर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 13 जून को 56 पॉजिटिव मामले सामने आए थे, लेकिन तब अभी की तुलना में टेस्टिंग की संख्या भी ज्यादा थी।

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को कुल 7233 सैंपलों की जांच की गई जिसमें 55 का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। बुधवार को कोरोना से स्वस्थ होने के बाद 11 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है।

55 नए मामले सामने आने के बाद इंदौर शहर में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 211 हो गई है। अब तक कुल 31 लाख 22 हजार 756 सैंपलों की जांच की गई है, जिनमें से 1 लाख 53 हजार 686 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।

हर 10 में से छह कोरोना संक्रमित इंदौर का –

28 दिसंबर तक प्रदेश में मिले 307 सक्रिय मरीजों में से 167 अकेले इंदौर के थे यानी प्रदेश में मिलने वाले हर 10 संक्रमितों में से छह इंदौर के हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यह मौसम वायरस के लिए अनुकूल है इसलिए जरूरी है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाए।

बाजार में लगातार बढ़ रही भीड़ और मास्क को लेकर बरती जा रही लापरवाही का प्रभाव है कि कुछ दिन पहले तक शहर में जहां इक्का-दुक्का संक्रमित मिल रहे थे, वहीं अब यह संख्या पांच दर्जन के करीब पहुंच गई है।

सात दिन में चार गुना हुई बढ़ोतरी दर – 

संक्रमण दर की बात करें तो बीते सात दिन में शहर की कोरोना संक्रमण दर में चार गुना बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि इंदौर जिले में अब तक 31 लाख 22 हजार 757 नमूनों की जांच की गई है जिसमें से 1 लाख 53 हजार 686 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1395 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। अब तक 8 मरीजों में ओमिक्रॉन वैरियंट की पुष्टि हो चुकी है। बुधवार को 4968 आरटीपीसीआर और 2185 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए।



Related