दो नाबालिग बच्चियां लापता, एक स्कूल से गायब तो दूसरी घर से


दोनों ही मामलों के बाद पुलिस ने बच्चियों की खोजबीन शुरु कर दी है। इस दौरान बच्चियों के परिजनों के अलावा उनके स्कूल आदि में भी पूछताछ की जा रही है। 


DeshGaon
इन्दौर Published On :

इंदौर। महू तहसील के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो नाबालिगों के  अचानक गायब होने से सननसी फैल गई। एक नाबालिग स्कूल में अपना बैग छोड़ कर चली गई तो दूसरी घर से गई और फिर अब तक नहीं लौटी। दोनों के परिजनों ने खोजने की तमाम कोशिश की गईं लेकिन नहीं मिलने पर पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

ताजा मामला महू थाना क्षेत्र का है यहां की राबर्ट बेकरी निवासी दसवी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा बारह फरवरी को रोज की तरह शासकीय उत्कृष्ट स्कूल गई जो वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि  राेज की तरह बालिका के पिता स्कूल छोड़ कर आए दोपहर को प्रिंसिपल ने सूचना दी कि आपकी लड़की बिना सूचना के कहीं चली गई है और उसका बैग स्कूल में ही रखा है। परिजनों ने काफी जगह लड़की को तलाश किया लेकिन कही नहीं मिली। बाद में परिजनों ने उसकी गुमशुदगी  महू  थाने में दर्ज कराई गई है।

दूसरा मामला  किशनगंज थाना क्षेत्र का है। यहां के निर्माणाधी कॉलोनी में चौकीदारी करने वाले परिजनों ने पुलिस को बताया कि  उनकी तेरह वर्षीय बालिका  गत एक माह से लापता है। काफी जगह तलाश करने पर बालिका नहीं मिली है। इसके बाद उसकी गुमशुदगी  थाने में दर्ज कराई गई।

बालिका के परिजनों ने बताया कि वह धार जिले के निवासी हैं। उनके मुताबिक  एक आदिवासी युवक काफी दिनों से क्षेत्र में चक्कर काट रहा था। जबसे उनकी बालिका लापता हुई तब से वह लड़का भी नहीं दिख रहा है। उन्हें शंका है कि उक्त लड़के ने ही उनकी बालिका काे बहला फुसला कर ले गया है। लड़के का मोबाईल भी बंद मिल रहा है।

दोनों ही मामलों के बाद पुलिस ने बच्चियों की खोजबीन शुरु कर दी है। इस दौरान बच्चियों के परिजनों के अलावा उनके स्कूल आदि में भी पूछताछ की जा रही है।



Related