इंदौरः कक्ष बना विवि में कुलपति और रजिस्ट्रार के बीच विवाद का कारण


डॉ. आंबेडकर विवि में रजिस्ट्रार व कुलपति के बीच विवाद गहराता जा रहा है जिस कारण विवि लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। विवाद का कारण रजिस्ट्रार का एक कक्ष है जहां इन दिनों ताला लगा हुआ है। दोनों ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। अब यह विवाद सार्वजनिक होकर भोपाल तक पहुंच गया है।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :
mhow-college

महू। डॉ. आंबेडकर विवि में रजिस्ट्रार व कुलपति के बीच विवाद गहराता जा रहा है जिस कारण विवि लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। विवाद का कारण रजिस्ट्रार का एक कक्ष है जहां इन दिनों ताला लगा हुआ है। दोनों ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। अब यह विवाद सार्वजनिक होकर भोपाल तक पहुंच गया है।

डॉ. आंबेडकर विवि के रजिस्ट्रार डीके शर्मा विगत दो दिनों से कक्ष ना मिलने के कारण बाहर परिसर में बैठे हुए हैं। इनका कहना है कि मैने अपने स्थानांतरण को लेकर न्यायालय से स्टे ऑर्डर लिया है।

न्यायालय ने मुझे विवि मे कार्य करने को कहा, लेकिन मुझे यहां विवि में मेरा कक्ष नहीं दिया जा रहा है। यहां मेरे स्थान पर पदस्थ रजिस्ट्रार अजय वर्मा कक्ष में ताला लगाकर अवकाश पर चले गए हैं।

कुलपति द्वारा कहा जा रहा है कि वर्मा चाबी ले गए हैं। उनके आने के बाद खुलवा दिया जाएगा। शर्मा का कहना है कि विवि के सभी कक्षों की चाबी यहीं रहती है। मुझे कुलपति द्वारा जानबूझकर चाबी नहीं दी जा रही है।

शर्मा ने आरोप लगाया कि मुझे काम नहीं करने देने के लिए ऐसा किया जा रहा है। मैं विगत दो दिनों से कक्ष के बाहर परिसर में बैठ कर समय काट रहा हूं। कोई काम भी नहीं कर पा रहा हूं जिससे विद्यार्थियों व विवि का काम प्रभावित हो रहा है।

ajay-verma

एक रजिस्ट्रार को काम करने के लिए उसका कक्ष ना देना अनुचित है जबकि न्यायालय ने मुझे यहीं काम करने के लिए आदेश दिए हैं।

इस पर विवि की कुलपति प्रो. आशा शुक्ला ने कहा कि शर्मा का स्थानानांतरण शासन ने किया है। इस दौरान उनके स्थान पर अजय वर्मा की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने अपना कामकाज संभाल लिया है।

वर्तमान में वे अवकाश पर चले गए हैं। उनके आने के बाद उनसे इस कक्ष की चाबी लेकर इन्हें सौंप दी जाएगी। तब तक के लिए विवि द्वारा शर्मा के लिए अलग कक्ष दे दिया गया है।

हमने काम करने से ना रोका है और ना ही न्यायालय के आदेशों की अवमानना की है। कक्ष में वर्मा का व्यक्तिगत सामान व फाइल रखा है। उनके आने के बाद वह इसे निकाल लेंगे और कक्ष की चाबी नियमानुसार इन्हें सौंप दी जाएगी। शर्मा द्वारा जो बातें कही जा रही हैं वह निराधार हैं।



Related