MYH की नर्सरी में नवजात की एड़ी व पैर का अंगूठा चूहे ने कुतरा, बनी 3 सदस्यीय लीपापोती जांच कमेटी


बच्चे की मां सोमवार सुबह जब उसे दूध पिलाने गई तो देखा कि बच्चे के एक पैर का अंगूठा और एड़ी चूहों ने कुतर दिया था। नवजात का लहूलुहान पैर देखकर उसने अपने घरवालों की इसकी जानकारी दी।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :
myh-rats-ate-baby-heel

इंदौर। इंदौर के सबसे बड़े अस्पताल एमवायएच की पहली मंजिल स्थित नर्सरी में एक नवजात के पैर का अंगूठा और एड़ी चूहे द्वारा कुतरने का मामला सामने आने के बाद खलबली मच गई है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद ताबड़तोड़ अस्पताल प्रशासन ने तीन सदस्यीय लीपापोती जांच समिति बना दी है जिसमें एमवाय के दो डॉक्टर और एक प्रशासकीय अधिकारी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, समय से पहले जन्मे बच्चे का वजन करीब 1.4 किलोग्राम है और उसे देखरेख के लिए नर्सरी में वार्मर पर रखा गया था। नर्सरी में सिर्फ मां को ही वहां जाने की अनुमति होती है और वह भी सिर्फ दूध पिलाने के लिए।

बच्चे की मां सोमवार सुबह जब उसे दूध पिलाने गई तो देखा कि बच्चे के एक पैर का अंगूठा और एड़ी चूहों ने कुतर दिया था। नवजात का लहूलुहान पैर देखकर उसने अपने घरवालों की इसकी जानकारी दी।

जानकारी मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीन डॉ. संजय दीक्षित और एमवाय अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश देकर मामला शांत करवाया।

जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई –

नर्सरी में चूहों द्वारा बच्चे की एड़ी कुतरने का मामला सामने आया है। जांच कमेटी बनाई है, जिसमें डॉ. केके अरोरा, डॉ. अपर्णा शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी समकित जैन शामिल हैं। जांच रिपोर्ट मिलते ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

– डॉ. पीएस ठाकुर, अधीक्षक, एमवायएच

पिछले सप्ताह भी नर्सरी में एक नवजात का पैर झुलसने का मामला सामने आ चुका है, जिसका इलाज अब निजी अस्पताल में चल रहा है। उस बच्चे को जिस वार्मर में रखा गया था वह इतना गर्म था कि मासूम के पैर में छाले आ गए थे और वह लाल हो गया था।

दादा-दादी ने जब यह देखा तो वे काफी नाराज हुए। इस मामले की जांच के लिए भी कमेटी बनाई गई थी, जिसकी जांच रिपोर्ट में स्टाफ की लापरवाही को घटना के लिए जिम्मेदार माना गया था।



Related