बजरंग दल के विरोध को कांग्रेसी नेताओं ने इस चतुराई से किया खत्म


बजरंग दल के लोगों पर फूल फेंके, मालाएं पहनाईं और फिर अंत में चंदन का तिलक लगाकर बिदा कर दिया।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :
महू कांग्रेस कार्यालय पर जब बजरंग दल के लोेग पहुंचे तो कांग्रेसियों ने हाथ जोड़कर का स्वागत किया.


इंदौर। कर्नाटक में चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा प्रतिबंध लगाने के बयान का पूरे देश में बजरंग दल द्वारा विरोध किया जा रहा है। शनिवार को इंदौर जिले के महू में कांग्रेस कार्यालय पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया हालांकि कांग्रेसियों ने इसका बढ़िया जवाब दिया और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता  में हनुमान चालीसा पढ़ने लगे।

यही नहीं कांग्रेसियों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का फूलों से स्वागत किया तथा चंदन तिलक लगाकर इस आयोजन में भाग लिया। इस दौरान माहौल देखने लायक रहा।

शनिवार की शाम 4 बजे महू बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की। इस घोषणा के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया‌।

हनुमान चालीसा का पाठ शाम 4 बजे किया जाना था, लेकिन शाम 5  बजे तक बजरंग दल के कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय नहीं पहुंचे। यहां पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए फूल- मालाएं मंगवा रखे थे।

शाम को बजरंग दल के कार्यकर्ता नारे लगाते हुए कांग्रेस कार्यालय पहुंचे तो यहां पर स्थानीय छावनी परिषद के पार्षद रहे वरिष्ठ कांग्रेसी कैलाश दत्त पांडे मौजूद थे।

पांडे ने बड़ी चतुराई से अपने साथी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बजरंग दल का स्वागत किया और कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाए उन्हें माला पहनाई।

इसके बाद युवा कांग्रेस नेता निशांत सिंह चौहान ने सभी को चंदन तिलक लगाया। बाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया ।इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रसाद वितरित किया गया।

इस पूरे आयोजन के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से कहीं ज्यादा जोश उत्साह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में देखने को मिला। इस आयोजन को देखते हुए कांग्रेस कार्यालय व उसके आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन कहीं कोई विवाद नहीं हुआ।

इस दौरान मुख्य रूप से पप्पू खान, अजय राज वर्मा, सुनील मित्तल आदि कई कांग्रेसी मौजूद रहे। वहीं बजरंग दल की ओर से अंकित यादव विमल दुबे आदि मौजूद थे।

कांग्रेस के द्वारा विरोध को इस तरह चतुराई से खत्म करना लोगों को भी खूब भाया। इस प्रदर्शन से पहले लोग सांसें थामे हुए थे, लेकिन अंततः बजरंग दल के लोग जिस तरह से विरोध करने आए थे वो नहीं हो सका और न इससे वे नाराज़ दिखाई दिए और न ही जनता या  पुलिस को कोई परेशानी हुई।



Related






ताज़ा खबरें