मिलावटी घी बनाने के आरोपी विजय कुकरेजा का दोमंजिला मकान व गोदाम प्रशासन ने ढहाया


मिलावटी घी बनाने के आरोपी विजय कुकरेजा द्वारा अवैध रूप से 4000 वर्गफुट में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए दो मंजिला मकान एवं गोदाम को बुधवार को पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई में ढहा दिया गया।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
जबलपुर Published On :
jabalpur-demolistion

जबलपुर। मिलावटी घी बनाने के आरोपी विजय कुकरेजा द्वारा अवैध रूप से 4000 वर्गफुट में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए दो मंजिला मकान एवं गोदाम को बुधवार को पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई में ढहा दिया गया।

बीते 22 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर माढोताल पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त रूप से विजय इंडस्ट्रीज कसोधन नगर में दबिश दी थी जहां निरीक्षण में पाम ऑयल, वनस्पति, फ्लेवरिंग एसेंस मिलाकर विजय भोग घी, देशी घी, सरल घी, कान्हा घी, देहाती घी नाम से विभिन्न ब्रांड के पैक किये हुये साढे तीन लाख रुपये मूल्य के पैकेट मिले थे।

इनके उपभोग से कई तरह की बीमारियों के होने का अंदेशा भी रहता है। मिलावटखोरी व मिलावटी सामान पाए जाने के कारण थाना माढेाताल में विजय कुकरेजा के खिलाफ आईपीसी की धारा 417, 420, 270, 272 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

वीडियो में देखिये कैसे ढहाया गया नकली घी कारोबारी कुकरेजा का अवैध मकान व गोदाम – 

उस दिन आरोपी विजय कुकरेजा फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है। उसकी गिरफ्तारी पर जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सात हजार रुपये नकद का इनाम भी रखा है।

अवैध रूप से बनाए गए दो मंजिला मकान व गोदाम को ढहाए जाने के दौरान विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया था।

प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल खांडल, एसडीएम ऋषभ जैन, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर आलोक शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक गढा तुषार सिंह, तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जैसवाल, थाना प्रभारी माढोताल रीना पांडे शर्मा, थाना प्रभारी गोहलपुर आरके गौतम, थाना प्रभारी ओमती एसपीएस बघेल, थाना प्रभारी विजय नगर सोमा मलिक तथा अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।



Related