जबलपुरः पकड़ा गया हाइटेक क्रिकेट सट्टा, नागपुर के सटोरियों से जुड़े थे तार


– एक की परिवार के 4 सदस्यों सहित 5 गिरफ्तार, फरार मुख्य सटोरिये मुन्नू उर्फ मनोज नायक की तलाश।
– 28 मोबाइल, 1 एलईडी, 1 लैपटॉप, 1 कैलकुलेटर, 1 रिकॉर्डर, 2800 रुपये नगद एवं करोड़ों का हिसाब-किताब लिखा 6 रजिस्टर जब्त किया गया।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
जबलपुर Published On :
jabalpur-online-betting

जबलपुर। क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने मंगलवार शाम को कमानिया के पास एक कपड़े की दुकान की तीसरी मंजिल पर दबिश देकर शहर में चल रहे हाइटेक क्रिकेट सट्टा कारोबार का खुलासा किया।

यहां एक कम्युनिकेटर में 29 की-पेड मोबाइल लगाकर 26 अलग-अलग लोगों को क्रिकेट सट्‌टे की लाइन दी गई थी। मौके पर 20 लाख रुपये का हिसाब मिला है, जो पुलिस की छापेमारी से ठीक पहले ही आरोपियों ने लगाया था। पुलिस ने मामले में मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि मास्टरमाइंड भागने में सफल रहा।

नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली दीपक मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से क्राइम ब्रांच को खबर मिली कि कोतवाली अंतर्गत नायक कलेक्शन दुकान के उपर भाइयों के साथ सपरिवार रह रहा मुन्नु उर्फ मनोज नायक बिग-बैश प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट में मेलबर्न रेनेगेट्स वर्सेज होबार्ड हेरिकेन्स के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर हार-जीत का दांव लगवाकर सट्टा खिलवा रहा है।

इस खबर से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारिेयों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रूप से नायक कलेक्शन दुकान के उपर सेकेंड फ्लोर पर दबिश दी गयी।

यहां एक कमरे में छह व्यक्ति मेलबर्न रेनेगेट्स वर्सेज होबार्ड हेरिकेन्स के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच को टीवी पर देखकर मोबाइल के माध्यम से बातचीत करते हुए सट्टे का भाव देकर क्रिकेट का सट्टा लगवाते हुए मिले।

मौके से एक शख्स भागने में सफल हो गया, लेकिन पुलिस ने अन्य पांच लोगों को पकड़ लिया, जिन्होने पूछताछ में अपने नाम राजेश नायक (52 वर्ष), हर्षित नायक (24 वर्ष), आदित्य नायक (28 वर्ष) एवं मोहित नायक (25 वर्ष) सभी निवासी नायक कलेक्शन के उपर रहवासी मकान थाना कोतवाली तथा नीतेश ठाकुर (38 वर्ष) निवासी फूटाताल बेलबाग बताए।

भागने वाले का नाम मुन्नू उर्फ मनोज नायक बताया जो कि पकड़े गए आरोपी मोहित नायक का पिता है। मौके से 28 मोबाइल जो एक कम्युनिकेटर में कनेक्ट थे, एक एलईडी टीवी, 1 लैपटॉप, 1 कैलकुलेटर, 1 रिकॉर्डर, 2800 रुपये नगद एवं करोड़ों के हिसाब-किताब का लेनदेन लिखा छह रजिस्टर जब्त किया गया है।

देखिये वीडियो – 

प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए सटोरियों के तार नागपुर से जुड़े होने पाए गए हैं। नागपुर से सट्टे की लाइन लेकर जबलपुर में लगभग 26 लोगों को लाइन देकर सट्टे का भाव बताते हुए सट्टेबाजी की जा रही थी।

किकेट का सट्टा खिला रहे सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने मे थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता, क्राइम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र बिलौहा, आर सत्य सेन यादव, अजीत पटेल, हरिशंकर शुक्ला राजेश केवट, अजय सोनकर, बलजीत सिंह, अनिल शर्मा, नितिन जोशी तथा थाना कोतवली के सहायक उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा, संतराम बागरी, आरक्षक रंजीत हरिओम की सराहनीय भूमिका रही।



Related