गांगई मारपीट कांड: बसपा ने की आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग


बसपा की स्थानीय इकाई ने थाना चीचली के ग्राम गांगई में दलितों के साथ हुए मारपीट के मामले में आक्रोश जताते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। इसके साथ ही बसपा ने मांग की है कि पीड़ितों को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाए।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :
gangai-bsp

प्रदेश महासचिव ने दलितों के साथ मारपीट मामले में सौंपा ज्ञापन
नरसिंहपुर। बसपा की स्थानीय इकाई ने थाना चीचली के ग्राम गांगई में दलितों के साथ हुए मारपीट के मामले में आक्रोश जताते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। इसके साथ ही बसपा ने मांग की है कि पीड़ितों को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाए।

सोमवार को बसपा के प्रदेश महासचिव एड नारायण पटेल, जिलाध्यक्ष नेतराज कुशवाहा, जिला संगठन मंत्री लाल सिंह गौतम, प्रेम नारायण जाटव, माखन लाल, लक्ष्मी नायक समेत कई लोग ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे।

राज्यपाल के नाम दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं। इसका एक और ताजा उदाहरण नरसिंहपुर जिले में थाना चीचली का ग्राम गांगई है जहां मामूली सी बात पर घातक हथियारों से मारपीट की गई।

मामले में स्थानीय पुलिस का भी रवैया लापरवाहीपूर्वक रहा और वे आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रहे हैं। बसपा ने मांग की है कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।



Related