नरसिंहपुरः ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के एसी कोच से पार हो गए पौने दो लाख के जेवरात


ट्रेन जब नरसिंहपुर व गाडरवारा से आगे निकली तो इटारसी आने के पहले बर्थ पर रखा एक सफारी ट्रॉली बैग चोरों द्वारा पार कर दिया गया जिसमें सोने-चांदी के जेवरात थे।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :
train-theft

नरसिंहपुर। जबलपुर-नरसिंहपुर-गाडरवारा रेलखंड पर ट्रेन में चोरियां थम नहीं रही हैं। लंबे अरसे से ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं, लेकिन जीआरपी छुटपुट मोबाइल चोरों को दबोचकर वाहवाही बटोर रही है। इस बीच बुधवार को ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस से एक यात्री के पौने दो लाख रुपये के जेवरात पार हो गए।

इस मामले में संतोष कुमार निषाद निवासी सूरत शहर गुजरात ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में जीआरपी ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। यात्री एसी कोच बी-3 में प्रयागराज से सूरत की यात्रा कर रहे थे।

ट्रेन जब नरसिंहपुर व गाडरवारा से आगे निकली तो इटारसी आने के पहले बर्थ पर रखा एक सफारी ट्रॉली बैग चोरों द्वारा पार कर दिया गया जिसमें सोने-चांदी के जेवरात थे।

पीड़ित के मुताबिक, बैग में सोने की चेन लगभग 50 हजार रुपये कीमत की, कान के झुमके लगभक 50 हजार रुपये के, कान की बाली लगभग 35 हजार रुपये की, सोने के टॉप, चांदी की पायल, कपड़े-ब्लेजर, जिनकी कीमत तकरीबन एक लाख 66 हजार रुपये से ज्यादा ही थी, ट्रेन से चोरी चले गए।

नींद लगी तो पार कर दिया कीमती मोबाइल –

ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस में ही एक अन्य यात्री को झपकी लग गई तो अज्ञात ने उसका कीमती ब्रांडेड मोबाइल पार कर दिया। घटना जबलपुर-नरसिंहपुर-गाडरवारा-पिपरिया के बीच की बतलाई गई है।

इस मामले में उदय कुमार वासुदेव (34 वर्ष) निवासी गंगासागर जहानाबाद (बिहार) पटना जंक्शन से सूरत के लिए यात्रा कर रहे थे। जब ताप्ती गंगा जबलपुर से निकली तो नरसिंहपुर गाडरवारा के बीच उन्हें झपकी आ गई। इस दरम्यान उनका कीमती ब्रांडेड मोबाइल किसी ने पार कर दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला कायम किया है।



Related