गड्ढ़े के कारण बाइक से गिरने के बाद धरने पर बैठे वकील, घंटे भर में नगरपालिका ने भरवाया गड्ढ़ा


बाजार से घर जा रहे एक वकील साहब सड़क पर गड्ढ़े के कारण बाइक से गिर गए तो मौके पर ही धरने पर बैठ गए और तब तक बैठे रहे जब तक नगरपालिका ने गड्ढ़े को नहीं भरवा दिया। यह दिलचस्प नजारा नरसिंहपुर के सांकल रोड पर देखने को मिला।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :
narsinghpur-lawyer-dharna

नरसिंहपुर। बाजार से घर जा रहे एक वकील साहब सड़क पर गड्ढ़े के कारण बाइक से गिर गए तो मौके पर ही धरने पर बैठ गए और तब तक बैठे रहे जब तक नगरपालिका ने गड्ढ़े को नहीं भरवा दिया। यह दिलचस्प नजारा नरसिंहपुर के सांकल रोड पर देखने को मिला।

दरअसल यह वाकया अधिवक्ता विवेक पंडा के साथ हुआ, जो लगभग 11-12 बजे बाजार से घर जा रहे थे। साकल रोड पर उनकी बाइक गड्ढ़े पर पड़ी तो असंतुलित हो गई और वह बाइक से गिर गए। यह रोड काफी भीड़भाड़ वाला था।

बाइक से गिरते ही वकील विवेक पंडा मौके पर ही धरने पर बैठ गए। धरने की बैठने की खबर पुलिस और नगरपालिका को मिली तो पुलिसकर्मी और नगरपालिका के कर्मचारी-अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

देखिये वीडियो – 

वकील साहब के हाव-भाव देखकर नगरपालिका के कर्मचारी समझ गए कि अब बगैर गड्ढ़ा भरवाए कार्य नहीं चलेगा। अधिवक्ता विवेक भी अड़ गए कि जब तक गड्ढ़े नहीं भरे जाएंगे तब तक वह सड़क से उठने वाले नहीं हैं।

नगरपालिका के कर्मचारियों ने आनन-फानन में गिट्टी, रेत व मुरम से गड्ढ़ा भरा। अधिवक्ता मांग करने लगे कि गड्ढ़े को सीमेंट-कंक्रीट किया जाए। नपा के अधिकारी ने आश्वस्त किया कि शाम तक उसका कंक्रीट कर दिया जाएगा। तब कहीं वह धरने से उठे।

देखिये वीडियो – 

यह तो वकील साहब का कड़ा रूख ही था कि आनन-फानन में नगरपालिका को गड्ढ़े भरने पड़े। अन्यथा पिछले एक साल से नरसिंहपुर नगरीय क्षेत्र के हर पहुंच मार्ग-गलियों का हाल बदतर है।

वजह है कि नगरपालिका ने पिछले वर्ष जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन डालने के लिए ठेकेदार से काम कराया था। ठेकेदार ने पाइप लाइन तो डाली, लेकिन गड्ढ़े नहीं भरे। सीमेंट-कंक्रीट नहीं कराया। इससे लोग अब तक परेशान हैं।

बरसात के वक्त इन गड्ढों में इतना पानी भरा रहता है कि आए दिन सड़क हादसे होते हैं। गड्ढ़े इतने बड़े व गहरे हैं कि तेज रफ्तार वाहन जब उनसे गुजरते हैं तो हादसे होते हैं। तेज रफ्तार बाइक के हैंडल से हाथ छूट जाते हैं।

यही कुछ हादसा अधिवक्ता के साथ हुआ जब वह बाइक से निकल रहे थे तो गड्ढ़े के कारण लगे झटके से उनके हाथ हैंडल से छूट गए और वह गिर गए। गड्ढ़ों और बदहाल सड़कों से तंग लोग इस नजारे को देखकर यह चर्चा करते रहे कि काश उनके क्षेत्र में भी कुछ ऐसे ही लोग होते जो गड्ढ़े भरवा सकते तो कितना भला होता।



Related