नरसिंहपुर: धरनारत किसानों को ADM का आश्वासन- एक माह में दिलाएंगे बकाया 5.27 करोड़


साक्षरता स्तंभ परिसर में पिछले 3 दिन से धरना दे रहे किसानों ने एडीएम से बातचीत की। एडीएम ने स्थानीय मुददों के संबंध में यह आश्वास्त किया कि लंबित 5.27 करोड़ रुपये का भुगतान एक माह में करा दिया जाएगा।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :
kisan-union

नरसिंहपुर। साक्षरता स्तंभ परिसर में पिछले 3 दिन से धरना दे रहे किसानों ने एडीएम से बातचीत की। एडीएम ने स्थानीय मुददों के संबंध में यह आश्वास्त किया कि लंबित 5.27 करोड़ रुपये का भुगतान एक माह में करा दिया जाएगा।

साथ ही कहा कि जल्द ही गन्ना किसानों और शुगर मिल मालिकों के बीच बैठक होगी जिसमें रिकवरी के अनुसार गन्ने के दाम पर चर्चा की जाएगी।

भारतीय किसान यूनियन का धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। जिला प्रशासन ने किसानों के प्रतिनिधियों से कृषि बिलों समेत क्षेत्र के किसानों के चना-मसूर के बकाया पांच करोड़ 27 लाख रुपये की भुगतान को लेकर चर्चा की।

गाडरवारा में अरहर खरीदी में हुए फर्जीवाड़े में कार्रवाई सहित अन्य मुददों पर किसानों से एडीएम मनोज ठाकुर ने बातचीत की। इस सिलसिले में प्रशासन की तरफ से की जा रही कार्रवाई से अवगत कराया।

एडीएम ठाकुर ने किसानों के लंबित भुगतान को एक माह के अंदर कराए जाने का आश्वासन दिया। यह भी आश्वस्त किया कि गन्ना किसानों और मिल मालिकों के बीच रिकवरी के अनुसार जल्द ही बैठक कर भुगतान पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान एसडीएम नरसिंहपुर आरएस बघेल, किसान प्रतिनिधि बाबूलाल पटेल, देवेन्द्र पाठक, सुबोध शर्मा व नारायण पांडे विशेष रूप से मौजूद रहे।

पावर प्लांट से प्रभावित ग्रामीण मिलेंगे मुख्यमंत्री से, रखेंगे मांग –

किसानों के धरना प्रदर्शन में पावर प्लांट टुडे एनर्जी से प्रभावित किसान भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गोटेगांव आगमन तक उनसे मुलाकात करेंगे और अपनी मांगों पर उनका ध्यान आकर्षण कराएंगे।



Related