नरसिंहपुरः अमरकंटक एक्सप्रेस के एसी कोच से लाखों के जेवरात हुए चोरी


नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन आते-आते उनकी पत्नी का लेडीस पर्स जिसमें सोने के कंगन चार तोला, कान के झुमके पांच ग्राम, सोने का एक लॉकेट 10 ग्राम, दो ब्रांडेड कंपनी के मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 20 हजार, एक और ब्रांडेड कंपनी का मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 14 हजार रुपये, एटीएम कार्ड व आधार कार्ड आदि थे, किसी ने पार कर दिए।


DeshGaon
नरसिंहपुर Published On :
amarkantak-express-theft

नरसिंहपुर। एक बार फिर चोरों ने एक ट्रेन के एसी कोच पर धावा बोला और लाखों रुपये मूल्य के जेवरात और सामग्री पार कर दी। घटना बीते दिन की है।

छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ निवासी शेखर अधिकारी अपने परिवार के साथ ट्रेन क्रमांक 02853 अप अमरकंटक एक्सप्रेस के एसी कोच ए-1 में बिलासपुर से भोपाल की यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान उनकी पत्नी और अन्य थे।

नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन आते-आते उनकी पत्नी का लेडीस पर्स जिसमें सोने के कंगन चार तोला, कान के झुमके पांच ग्राम, सोने का एक लॉकेट 10 ग्राम, दो ब्रांडेड कंपनी के मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 20 हजार, एक और ब्रांडेड कंपनी का मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 14 हजार रुपये, एटीएम कार्ड व आधार कार्ड आदि थे, किसी ने पार कर दिए।

यात्री शेखऱ अधिकारी की शिकायत पर 4 मार्च को जीआरपी गाडरवारा ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

बता दें कि ट्रेन में यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा की कोई फिक्र जीआरपी और सुरक्षा एजेंसियों को नहीं है। आए दिन बढ़ती चोरियां यात्रियों के लिए तनाव का कारण बन रही हैं।

चोर-उचक्के धड़ल्ले से एसी कोच में यात्रियों का लाखों रुपये के जेवरात और सामग्री उड़ा रहे हैं, लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों में एक भी मामले का खुलासा नहीं होना जीआरपी की निष्क्रियता का उदाहरण है।



Related