नरसिंहपुरः रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों ने 604 युवाओं को दिया जॉब ऑफर


जेल के सामने स्थित आईटीआई परिसर में बुधवार को रोजगार मेले में 15 प्लेसमेंट कंपनियां शामिल हुईं। इस मौके पर बड़ी संख्या में युवक रोजगार की आस में पहुंचे।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Updated On :
narsinghpur-job-fair-2

– एमएड, मैकेनिकल इंजीनियर रोजगार की आस में पहुंचे रोजगार मेला।
– सांसद कैलाश सोनी ने कहा- प्राइवेट सेक्टर में अच्छी रही है प्रोडक्टविटी।
नरसिंहपुर। रोजगार की आस में उच्च शिक्षित लोग भी मेले में पहुंच रहे हैं। उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें अच्छा जॉब मिल जाए। यहां जिला स्तर पर लगे रोजगार मेले में एमएड, मैकेनिकल इंजीनियर भी रोजगार की आस में पहुंचे।

मेले का उद्घाटन राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी, क्षेत्रीय विधायक जालम सिंह पटेल और अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। इस मौके पर मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में प्रोडक्टविटी अच्छी है।

नरसिंहपुर में आयोजित रोजगार मेले में 1051 युवाओं ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 604 युवाओं को विभिन्न कंपनियों ने जॉब के लिए ऑफर दिए हैं।

जेल के सामने स्थित आईटीआई परिसर में बुधवार को रोजगार मेले में 15 प्लेसमेंट कंपनियां शामिल हुईं। इस मौके पर बड़ी संख्या में युवक रोजगार की आस में पहुंचे।

narsinghpur-job-fair

मेले का उदघाटन करते हुए सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए ऐसे आयोजन हो रहे हैं। कोई भी युवा बेरोजगार न रहे, हर हाथ को काम मिले।

विधायक जालम सिंह पटेल ने कहा कि प्रत्येक युवा को रोजगार मिले तथा शासन ऐसे प्रयास कर रही है कि युवाओं को रोजगार के लिए सिंगल विंडो से ही उनके काम हो जाएं।

सांसद सोनी एवं विधायक पटेल ने विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित युवाओं को प्रतीक स्वरूप जॉब ऑफर लैटर प्रदान किए। यहां जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नियोजक यशस्वी अकादमी जबलपुर के प्रतिनिधि को भी प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यहां स्किल्स की और जरूरत – 

विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से जब बात की गई कि जिले के युवाओं में रोजगार को लेकर आपका अवलोकन क्या है तो विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कहा कि यहां हायर एजुकेटेड लोग तो पहुंच रहे हैं, लेकिन काम के हिसाब से स्किल्स की जरूरत है।

बकौल वर्धमान टेस्कटाइल्स कंपनी के अमर जौहरी का कहना रहा कि यहां हायर एजुकेटेड लोग जरूर हैं, लेकिन वर्क ओरियेंटेंड स्किल्स की भी जरूरत है

बकौल एक और कंपनी यशस्वी अकादमी फॉर टैलेंट मैनेजमेंट के प्रतिनिधि विशाल कोल का कहना है कि युवाओं में प्रतिभा है और उन्हें सही मार्गदर्शन मिले तो वे बेहतर काम कर सकते हैं।

जैसे- कैसे बातचीत की जाना चाहिए, इंटरव्यू कैसे फेस करें, जनरल नॉलेज और अन्य अपडेट की जरूरत होती है। यह हो तो रोजगार के और अधिक चांस होते हैं।

रोजगार मेले में शामिल हुईं 15 कंपनियां – 

जिला रोजगार मेले में 15 प्लेसमेंट कंपनियां शामिल हुईं। मेला में एक हजार 51 युवाओं ने पंजीयन कराया, जिनमें से विभिन्न कम्पनियों ने 604 युवाओं को जॉब ऑफर दिए। जिला रोजगार मेले में रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस, वर्धमान फैब्रिक्स, नव किसान बायोटेक, एसआईएस सिक्युरिटी, जयके बायो फर्टिलाइजर, चेकमेट सिक्युरिटी, सेल थ्रेड मेहतवाड़ा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, यशस्वी ग्रुप जबलपुर, कौशल विकास केन्द्र जबलपुर, नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर जबलपुर, अग्रवाल सॉल्यूशन, सेंट आरसेटी आदि प्लेसमेंट कंपनियां शामिल हुईं।

narsinghpur-job-fair-3

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण –

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के संबंध में मिंटो हॉल भोपाल में हुए कार्यक्रम को देखा-सुना गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा, कलेक्टर वेद प्रकाश, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, सुनील कोठारी, बंटी सलूजा, प्राचार्य आईटीआई एसआर पाराशर, प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी सतीश कावड़े, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, युवक-युवतियां और विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।



Related