नरसिंहपुर: निकाय चुनाव को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, तैयारियों में जुटा अमला


जिले के 8 नगरीय निकायों में 142 वार्ड हैं। 253 मतदान केन्द्र है जिनमें मतदाताओं की संख्या 1 लाख 85 हजार 185 है। नगरपालिका नरसिंहपुर क्षेत्र में क्षेत्र के 28 वार्डो में 51 हजार 987 मतदाता हैं। पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद नगरीय निकाय क्षेत्र के लगभग 990 मतदाता घट गए हैं।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Updated On :
narsinghpur-nagarpalika

नरसिंहपुर। नगरीय निकायों के चुनाव को लेकर अब गहमागहमी और बढ़ गई है। शनिवार 6 मार्च को राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ली जा रही है जिसे लेकर निर्वाचन अमला तैयारियों में जुटा था।

जिले के 8 नगरीय निकायों में 142 वार्ड हैं। 253 मतदान केन्द्र है जिनमें मतदाताओं की संख्या 1 लाख 85 हजार 185 है। नगरपालिका नरसिंहपुर क्षेत्र में क्षेत्र के 28 वार्डो में 51 हजार 987 मतदाता हैं। पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद नगरीय निकाय क्षेत्र के लगभग 990 मतदाता घट गए हैं।

नगरीय निकाय के चुनाव के लिए राजनैतिक गहमागहमी के बीच पार्टियों में अंदरूनी तौर पर बढ़ी है। नगरीय निकाय के चुनाव को लेकर शनिवार 6 मार्च को राज्य निर्वाचन आयोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी प्रदेश के जिला प्रशासन के साथ है।

इस संबंध में जिले के निर्वाचन अमले के द्वारा तैयारियां भी की जा रही थीं। सभी तरह का डाटा तैयार कर उन्हें फाइल और डिजिटल फॉर्मेट में तैयार किया जा रहा है। जिले में 4 नगरपालिका परिषद और 4 नगर पंचायत परिषद हैं जिनमें 142 वार्ड हैं।

इनके लिए 253 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। 8 नगरीय निकायों में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद मतदाताओं की संख्या 1 लाख 85 हजार 185 है।

नपा नरसिंहपुर क्षेत्र के घट गए मतदाता –

नगरपालिका क्षेत्र नरसिंहपुर में पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद मतदाताओं की संख्या 51 हजार 987 है जबकि पुनरीक्षण कार्यक्रम के पहले मतदाताओं की संख्या 52 हजार 977 थी।

पुनरीक्षण के बाद 990 मतदाताओं में कमी आई है। नगर के 28 वार्डो में 51 हजार 987 मतदाताओं में 26 हजार 303 पुरूष हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 25 हजार 681 है।

पुनरीक्षण कार्यक्रम के पहले इन 28 वार्डों में पुरूष मतदाताओं की संख्या 26 हजार 856 रही है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 26 हजार 119 रही है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद मतदाता सूची से 553 पुरुष मतदाताओं के नाम विलोपित हुए हैं जबकि 438 महिला मतदाताओं के नाम कम हुए हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त 6 मार्च को करेंगे कलेक्टर्स से चर्चा –

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह स्थानीय निकायों के आम निर्वाचन 2021 की तैयारियों के संबंध में शनिवार 6 मार्च को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कलेक्टर्स से चर्चा करेंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सिंह सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी पोर्टल, मॉड्यूल और ईवीएम रेन्डमाइजेशन सहित निर्वाचन तैयारी संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे।