राजगढ़: बगैर मास्क पहने बाइक चलाना पड़ा भारी, 39 चालकों पर की चालानी कार्रवाई


इस कार्रवाई के दौरान बाजार में बगैर मास्क के वाहन चलाने वाले गली, मोहल्लों के रास्तों से पुलिस की नजरों से बचकर गुजरते की जुगत लगाते हुए दिखाई दिए, वहीं कार्रवाई से बचने के लिए कई लोगों ने बाजार में दुकानों से मास्क भी खरीदे।


DeshGaon
राजगढ़ Updated On :
बस स्टैंड चौराहे पर बगैर मास्क पहने बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई करती एसआई आशा सिलावट व अन्य।


भोपाल /कुरावर। शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई की। करीब एक घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी रामनरेश राठौर ने 39 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर राजस्व वसूला।

सभी 39 प्रकरणों में बाइक सवार बगैर मास्क पहने सड़क पर वाहन चला रहे थे। इन्हें टीम ने रोका व दंड स्वरूप चालान बनाए।

इस कार्रवाई के दौरान बाजार में बगैर मास्क के वाहन चलाने वाले गली, मोहल्लों के रास्तों से पुलिस की नजरों से बचकर गुजरते की जुगत लगाते हुए दिखाई दिए, वहीं कार्रवाई से बचने के लिए कई लोगों ने बाजार में दुकानों से मास्क भी खरीदे।

पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।



Related