सागर यूनिवर्सिटी में बीएड की परीक्षाएं 23 अक्टूबर से

DeshGaon
सागर Updated On :

सागर। विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा बीएड कोर्स के पहले सेमेस्टर का टाइमटेबल जारी हो गया है। यह परीक्षाएं इसी महीने 23 अक्टूबर से शुरु होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेज में परीक्षाएं कराए जाने का निर्णय लिया है। इसके लिए सभी बीएड कॉलेज प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षाओं के आयोजन को लेकर पूरी तैयारियां कर लें और विद्यार्थियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखें। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी जोर देकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है। वहीं परीक्षा हॉल में सेनेटाइजर आदि की पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

सागर विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा बीए, बीएससी, बीकॉम कोर्स के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं हो चुकी हैं लेकिन हाईकोर्ट से जुड़े एक निर्णय के चलते बीएड की परीक्षाएं रुकी हुईं थीं। दरअसल बीएड कॉलेजों में करीब 2000 विद्यार्थियों के प्रवेश को हाईकोर्ट ने अमान्य करार दिया था। इसके बाद विद्यार्थियों ने दोबारा प्रवेश लिया।



Related