जीतू पटवारी का दावा, कई भाजपाई अब कांग्रेस में आएंगे


पटवारी का दावा है कि भाजपा के कई पुराने नेता अब कांग्रेस के साथ आ रहे हैं।


DeshGaon
राजनीति Updated On :
jitu patwari in sehore

भोपाल। इस बार  विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश की राजनीतिक स्थिति उलट है। पहले जहां भाजपा में जाने वाले कांग्रेस नेताओं की खबरें बनती थीं वहीं अब उलट हो रहा है। कांग्रेस के नेताओं को इसका अंदाज़ा है। कांग्रेस में अक्सर अंर्तकलह की खबरें आती थीं लेकिन अब यह भाजपा का हाल। पिछले दिनों कटनी जिले के एक पूर्व भाजपा विधायक ने इस्तीफा दे दिया। इसके पहले सिंधिया के करीबी चले गए और उससे पहले दीपक जोशी। कांग्रेस के नेताओं को इसका अच्छी तरह अंदाज़ा है और वे इसे जनता तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसे भाजपा में आंतरिक संकट को उनके नेताओं की मनमानी और नेतृत्व से नाराजगी के तौर पर दिखाया जा रहा है। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा है कि तीन महीनों के भीतर भाजपा के कई बड़े नेता कांग्रेस ज्वाइन करेंगे।

पटवारी रविवार को में सिहोर में थे यहां उन्होंने कांग्रेसियों में जोश भरने की कोशिश की इसके अलावा कई मुद्दों पर लोगों से बात की। पटवारी ने सत्ताधारी दल पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने देश में नफरत घृणा का माहौल बना दिया है। आदिपुरुष फ़िल्म को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी अलग-अलग तरीके से नफरत फैलाने का काम कर रही है। बीजेपी की बुनियाद उसकी घृणा सोच नफरत है, राम का संदेश प्रेम व्यक्ति क्षमा, दया और सबके लिए एक जैसे भाव से है।

 

पटवारी ने आगे कहा कि किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने का दावा इसी जिले से पीएम ने किया था। वादा जो आज तक पूरा नहीं हुआ, 80 प्रतिशत किसान कर्ज में हैं। इसका मतलब है सरकार की नीतियां गलत है। केवल भाषण देने वाली है, शिवराज जी को सधबुद्धि आएगी और अनाज की कीमत 3 हजार रुपए शिवराज जी करेंगे।

सतपुड़ा अग्निकांड को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि मध्यप्र देश में भ्रष्टाचार का आलम ये है कि कर्ज लो करेप्शन करो और फाइल जलाओ, 50 प्रतिशत कमीशन की सरकार जिसने तीन बार चुनाव से पहले सचिवालय में आग लगा दी। सीएम शिवराज फ़िल्म बना रहे है। जिस तरह से फाइल जलाकर करेप्शन के एविडेंस मिटाएं जा रहे है इससे यह सर्वविदित हो गया है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस आने वाली है और बीजेपी जाने वाली है।

साभारः हमसमवेत

 



Related