विदिशा-रायसेन में कमलनाथ की सभा, शिवराज सिंह ने 22 हजार झूठी घोषणाएं की और चुनाव के समय यह स्पीड दोगुनी


पीसीसी प्रमुख ने गिनवाई कांग्रेस की गारंटियां, कहा रोजगार चाहिए तो भाजपा के नेताओं को बेरोजगार कीजिए


DeshGaon
राजनीति Published On :

प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में चुनाव प्रचार तेज़ है। कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख कमलनाथ इस दौरान लगातार दौरे कर रहे हैं। रविवार को वे रायसेन और विदिशा के दौरे पर थे। नाथ ने विदिशा के कुरवाई में जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि पीसीसी चीफ ने युवाओं से कहा कि यदि आपको रोजगार चाहिए तो भाजपा नेताओं को बेरोजगार करना होगा। इन दोनों स्थानों पर हुई सभाओं में कमलनाथ

इस जनसभा में कमलनाथ ने कहा, ‘कांग्रेस की सरकार आने पर हम किसानों नौजवानों और महिलाओं के लिए प्राथमिकता से काम करने वाले हैं। आप कांग्रेस पार्टी का वचनपत्र जरूर पढ़ियेगा। हम महिलाओं कों 1500 रूपये महीने देने का काम करेंगे, हम किसानों का कर्ज माफ़ करेंगे, हम 2500 रूपये धान का समर्थन मूल्य देंगे और उसे बढ़ाकर 3000 किया जाएगा। हमारी सरकार आने पर 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख का दुर्घटना बीमा देंगे।भाजपा की 18 साल की सरकार ने मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया है। आज शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं के भविष्य और किसानों की खुशहाली पर ताला लगा रखा है। अब आपको यह ताला 17 तारीख़ को कांग्रेस को वोट देकर खोलना है। आपको सच्चाई का साथ देना है।’

कमलनाथ ने आगे कहा कि, ‘हमारे देश की संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है इसलिए आज भी हमारा देश एक झंडे के नीचे मजबूती से खड़ा हुआ है। बाबा साहब अंबेडकर ने भारत को एक ऐसा मजबूत संविधान दिया जिसकी नकल आज भी कई देश कर रहे हैं। इसलिए मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आप केवल देश के ही नहीं बल्कि संविधान के भी रक्षक हैं। 17 नवंबर का चुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है किसी एक प्रत्याशी या पार्टी का चुनाव नहीं है। श्री कमलनाथ ने कहा कि ज़ब आप वोट देने जाए तो हमारे वचनपत्र को जरूर ध्यान में रखे और प्रदेश की आज की तस्वीर भी सामने रखें। मैं मंच से इन नौजवान साथियों को देख रहा हूं इनके अंदर बहुत जोश है, लेकिन बेरोजगारी में मध्य प्रदेश आज सबसे अव्वल नंबर पर है। इसलिए हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवान और उनका भविष्य है। अगर इन नौजवानों का ही भविष्य अंधकार में रहा तो किस तरह से प्रदेश और रायसेन का निर्माण होगा मुझे इस बात की चिंता लगी रहती है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि हमारी सरकार आने पर हम नौजवानों के भविष्य के लिए विशेष रूप से कार्य करने वाले हैं।’

कमलनाथ ने आगे कहा, ‘अगर मैं शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं की बात करूं तो उन्होंने 22 हजार झूठी घोषणाएं की हैं और चुनाव के समय में यह घोषणा मशीन डबल स्पीड से चलने लगती है। जहाँ नदी भी ना हो वहां ये पुल की घोषणा कर देते हैं। शिवराज सिंह चौहान ने 18 साल में केवल जनता को गुमराह करने का काम किया। पुलिस, पैसा और प्रशासन की दम पर ये 18 साल से सरकार चला रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान को चुनाव के समय पर नौजवान याद आ रहे हैं, बहने याद आ रही हैं, कर्मचारी याद आ रहे हैं। मैं नौजवानों से कहना चाहता हूं कि आप इनकी झूठी घोषणाओं को जरूर याद रखिएगा। चुनाव के लिए 20 दिन बचे हैं और आपको इन 20 दिनों में चिंतन करने की आवश्यकता है, आपको तय करना है कि आप आगे आने वाली पीढ़ी को किस तरह का प्रदेश देना चाहते हैं।’



Related