उद्योग मंत्री दत्तीगांव की विधानसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ 19 मई को करेंगे जनसभा


बदनावर में जनसभा की तैयारी में जुटे नेता, सभा से नए समीकरण बनाने में जुटी कांग्रेस, सबसे बड़ी चिंता भंवर सिंह शेखावत के कांग्रेस में शामिल होने की।


DeshGaon
राजनीति Published On :
dhar congress meeting

धार। इस साल मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनाव जिले के कई कद्दादार नेताओं का भविष्‍य तय करेगा। खासकर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुट के विधायकों को अपना रुतबा बरकरार रखना बड़ी चुनौती होगी।

बदनावर के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत के बागी तेवर ने भी पार्टी की मुसिबतें बढा दी है। कांग्रेस ने भी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है और प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ की 22 सिंधिया समर्थक नेताओं पर कड़ी नजर है, जिसमें धार जिले का बदनावर भी शामिल है।

आने वाली 19 मई को कमलनाथ बदनावर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले है, जिसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को बदनावर के चंद्रलीला पैलेस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें कमलनाथ की सभा को ऐतिहासिक बनाने का संकल्‍प लिया गया है।

दरअसल बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव विधायक हैं। सिंधिया गुट के विधायकों में दत्तीगांव भी शामिल हैं जिन्‍होंने भाजपा जॉइन की थी। इसके बाद हुए उपचुनाव में दत्तीगांव ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की।

इस बार भी जीत के लिए आश्‍वस्‍त दत्तीगांव अपनी विधानसभा में उद्योगों की बड़ी-बड़ी सौगात देने में लगे हैं। विधानसभा उपचुनाव के बाद से बदनावर में तिलगारा और आसपास के इलाकों में कई कंपनियों ने बड़ा निवेश किया है।

इससे बदनावर में रोजगार और आय के नए अवसर उपलब्‍ध हुए हैं। साथ ही सबसे ज्‍यादा निर्माण कार्य और प्रोजेक्‍ट भी बदनावर में ही चल रहे हैं। विकास बनाम पलटने की राजनीति इस बार के विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगी।

साथ ही कांग्रेस इसे ही लोगों के बीच ले जाने की बात कह रही है। अब कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ अपनी जनसभा बदनावर में करने वाले हैं। इसको लेकर भी कई राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं।

शेखावत ने बढ़ाई पार्टी की मुसीबतें –

बदनावर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता भंवर सिंह शेखावत के बागी तेवर इन दिनों सियासी गर्मी को बढ़ा दिया है। शेखावत खुलकर सिंधिया और उनके समर्थकों पर हमलवार हैं। कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को उन्‍होंने पार्टी की खराब हालत का जिम्‍मेदार बताया है।

इसके साथ ही उन्‍होंने भविष्‍यवाणी की है कि अगर बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को पार्टी टिकट देती है तो वह 101 प्रतिशत चुनाव हार जाएंगे। विधानसभा चुनाव नजदीक होने से शेखावत के ये बागी तेवर पार्टी की मुसीबतों को बढ़ा रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ आशंका यह भी है कि शेखावत कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। हाल ही में उन्‍होंने कांग्रेस कमलनाथ से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्‍होंने दत्तीगांव पर जुबानी हमला किया था जिसके बाद अब बदनावर में कमलनाथ की सभा में शेखावत की मौजूदगी के कयास लगाए जा रहे हैं।

दावेदारों की बढ़ती संख्‍या –

भाजपा में इस बार एंटी इनकमबेंसी के कारण चुनौती कम नहीं है। बदनावर में कांग्रेस के लिए भी मुश्किलें कम नहीं हैं। बदनावर से कांग्रेस की तरफ से विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम और पूर्व जिपं अध्‍यक्ष मनोज सिंह गौतम की तैयारियां देखने को मिल रही थी।

इस बीच कांग्रेस के इंदौरी नेता शरद सिंह सिसौदिया भी सपने सजाए बैठे हैं। टिकट पाने के लिए प्रदीप मिश्रा की कथा भी करवाए, लेकिन अब बदनावर के ही पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत के बगावती सुर दोनों संभावित प्रत्‍याशियों के लिए खतरे की घंटी के तौर पर देखा जा रहा है।

यदि शेखावत कांग्रेस में आते हैं तो सिसौदिया और गौतम के लिए टिकट की राह मुश्किल हो जाएगी। हालांकि नए समीकरण बनने के बाद से ही पूर्व जिपं अध्‍यक्ष मनोज सिंह गौतम ने धार से भी अपनी जमीन को मजबूत करने के लिए कमर कस ली है।

उनकी तैयारी धार से भी टिकट मांगकर चुनाव लड़ने की है। हालांकि अभी उन्‍होंने अपनी दावेदारी सार्वजनिक तौर पर नहीं की है, लेकिन यदि वे धार से टिकट की मांग करते हैं तो उनके साथ प्‍लस पाइंट एक बार जिपं अध्‍यक्ष के तौर पर सफलतापूर्वक 5 वर्ष का कार्यकाल और वर्तमान में भाजपा के गढ़ में दोबारा जिपं सदस्‍य के रूप में जीत दर्ज करना रहेगा।

स्‍थानीय नेताओं की भी निगाहें –

इधर बदनावर में बाहर से आकर चुनाव लड़ने वाले नेताओं की सक्रियता अपनी जगह है, लेकिन बदनावर के लोकल नेताओं की भी निगाहें इस पूरे राजनीतिक घटनाक्रम पर बनी हुई हैं। इनमें उपचुनाव में टिकट लाकर नाम कटवाने वाले नेता टिंकू बना व मनीष बोकड़िया का नाम शामिल है।

लेकिन, इनके लिए टिकट की राह काफी मुश्किल नजर आ रही है। टिंकू बना का टिकट उपचुनाव में ऐनवक्‍त पर कट गया था जबकि मनीष बोकड़िया अभी हाल ही में जिपं सदस्‍य चुनाव हार गए।

स्थान चयन को लेकर विधायक ने किया दौरा –

बदनावर में कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ की सभा की तैयारी के लिए नेताओं का दौरा जारी है। बदनावर में कमलनाथ की सभा होना है। सभा के लिए स्‍थान चयन करने के लिए देपालपुर विधायक विशाल पटेल ने कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष कमल किशोर पाटीदार ने दौरा किया। साथ ही मंडल और सेक्‍टर प्रभारियों की बैठक ली। नेताओं ने सब्‍जी मंडी परिसर का दौरा किया। बदनावर में 19 मई को कमलनाथ की सभा प्रस्‍तावित है।



Related