बेरोजगारी और पलायन से जूझ रहे दमोह में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा


दमोह के बाद पीएम गुना और मुरैना का है कार्यक्रम


DeshGaon
राजनीति Published On :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मप्र आ रहे हैं। बीते एक हफ्ते में यह उनका चौथा दौरा है। इससे पहले वे चित्रकूट, खंडवा, ग्वालियर, रतलाम सीधी और सिवनी में दौरे कर चुके हैं। वहीं बुंदेलखंड में भी बीते कुछ महीनों में यह उनका तीसरा दौरा है।

बुधवार को मोदी तीन जिलों दमोह, गुना और मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का दमोह का दौरा अहम है क्योंकि यहां से भाजपा से काफी समय तक रूठे रहे पूर्व मंत्री जयंत मलैया एक बार फिर मैदान में हैं। बीते विधानसभा चुनावों में जयंत मलैया को हराकर कांग्रेस विधायक बने राहुल सिंह लोधी को भाजपा ने अपना लिया था जिसके बाद हुए उपचुनाव में यहां कांग्रेस के अजय टंडन ने उन्हें हरा दिया। अब टंडन का मुकाबला मलैया से है। ऐसे में बीते पांच सालों में यहां तीसरी बार चुनाव होने जा रहा है और अब तक दो बार कांग्रेस को जीत हासिल हुई है।

इससे पहले दमोह में लगातार भाजपा का वर्चस्व रहा है। हालांकि इसके बावजूद यह जिला बेरोजगारी और पलायन के लिए जाना जाता है। रोेजगार की योजनाएं यहां न के बराबर है। प्रधानमंत्री मोदी जिस इमराई गांव में सभा करने जा रहे हैं वहां जिले में रोजगार देने वाला इकलौता निजी सेक्टर है यहां की सीमेंट फैक्ट्री ही रोजगार का अहम ज़रिया है।

प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे दमोह के इमलाई गांव स्थित सभा स्थल पर पहुंचेंगे। यहां वे करीब 40 मिनट तक सभा को संबोधित करेंगे। यहां 45 एकड़ मैदान बनाया गया है। यहां 2 लाख 40 हजार वर्गफीट में डोम तैयार किया गया है। मंच पर दमोह जिले की चार विधानसभा दमोह, हटा, पथरिया और तेंदूखेड़ा के अलावा सागर संभाग की रहली, देवरी, बंडा और पवई विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।

इसके बाद पीएम की सभा चंबल क्षेत्र के गुना में होनी है जहां वे दोपहर डेढ़ बजे पीएम नरेंद्र मोदी दशहरा मैदान पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यहां तीन जिलों अशोकनगर, गुना और शिवपुरी जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे।



Related