एमपी विधानसभा चुनाव 2023ः सिंधिया के करीबी सिलावट के क्षेत्र सांवेर में कमलनाथ और प्रियंका, कहा मैं सांवेर को गोद लेने आया हूं…


प्रियंका ने भाजपा की तुलना रामायण के किरदार अहिरावण से की, जो छल करने में माहिर था।


DeshGaon
राजनीति Published On :

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी और प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने बुधवार को दो सभाएं की। उनकी पहली सभा इंदौर जिले के सांवेर में हुई। जहां से ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे करीबी नेता तुलसी सिलावट आते हैं। जो अब सरकार में मंत्री हैं और सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ने वाले सबसे अग्रणी नेताओं में शामिल थे। यहां कमलनाथ का भाषण काफी चर्चित रहा। उन्होंने कहा कि वे सांवेर को गोद ले रहे हैं और उसे वैसा ही अधिकार देंगे जैसा छिंदवाड़ा को दिया है जिसने उन्हें 44 साल तक वोट देकर जिताया। कमलनाथ ने आगे कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि सांवेर गद्दारी का प्रतीक बन गया है।

यहां प्रियंका ने अपने भाषण में भगवान राम के वनवास का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राम तेरह वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या पहुंचे थे तो लोगों ने उनका स्वागत करते हुए दिवाली मनाई थी क्योंकि उनके मन में राम के प्रति सम्मान और विश्वास था।  सांवेर के बाद दोनों नेताओं ने देवास के खातेगांव में सभा को संबोधित किया।

सांवेर में कांग्रेस नेता कमलनाथ और प्रियंका गांधी पार्टी की प्रत्याशी रीना बौरासी के लिए मतदान की अपील करने के लिए गए थे। यहां उन्होंने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया।

यहां प्रियंका  गांधी ने सिंधिया और उनके साथी नेताओं के द्वारा कांग्रेस सरकार गिराए जाने को लेकर इन नेताओं को घेरा। उन्होंने भाजपा की तुलना अहिरावण से की। कहा, ‘अहिरावण ने जिस तरह भगवान राम और लक्ष्मण जी से छल किया, उसी तरह आपके साथ भी कुछ बहरूपियों ने छल किया।

आपकी चुनी हुई सरकार चोरी की और उसे ‘भ्रष्टाचार लोक’ में ले गए। अगर आज आप हनुमान नहीं बनेंगे, तो यहां से जो छल शुरू हुआ, उसे कौन ठीक करेगा?’

सांवेर से विधायक तुलसीराम सिलावट को लेकर प्रियंका बोलीं कि  ‘जब कोरोना का कहर था, आपके यहां से स्वास्थ्य मंत्री सिलावट बेंगलुरु के रिसॉर्ट में आपकी सरकार की सौदेबाजी कर रहे थे। वे सरकार में मिलावट कर रहे थे। एक ऐसा नेता जिसने पैसों के लिए जनमत को बिगाड़ दिया, अच्छा हुआ दूसरी पार्टी में चले गए।’

 इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि  मैं सावेर को आज गोद लेने आया हूं. यहां पर गुंडागर्दी करने वालों को मैं बताना चाहता हूं कि कल के बाद परसों भी आता है और कमलनाथ अब 2018 के मॉडल नहीं है 2023 के मॉडल हैं।

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की 18 साल की सरकार ने प्रदेश को चौपट प्रदेश बना दिया है। शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता किसानों की बात नहीं करते, युवाओं के रोजगारों की बात नहीं करते, महिला सुरक्षा की बात नहीं करते हैं।

भाजपा के लोग कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी जी अगर किसी स्कूल में पढ़ने गए होंगे तो वह स्कूल भी कांग्रेस ने बनाया था। मैं शिवराज सिंह चौहान को भी बताना चाहता हूं कि आप जिस स्कूल और कॉलेज में पढ़ने गए वह स्कूल और कॉलेज कांग्रेस ने ही बनाया था।

कांग्रेस की कर्ज़माफी योजना के बारे में भी कमलनाथ ने बात की। उन्होंने कहा कि हम कृषि क्षेत्र में क्रांति लाएं इसलिए हमने पहली किस्त में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। हमने इंदौर में 37000 किसानों का 220 करोड रुपए का कर्ज माफ किया। कमलनाथ ने कहा कि हमने 100 यूनिट फ्री बिजली दी थी और अब हम 5 हॉर्स पावर तक के बिजली पंप के लिए फ्री बिजली अपने किसान भाइयों को देने का काम करने वाले है।



Related