MP Board 10th-12th exam 2023: शिक्षा मंत्री ने बताई 10वीं व 12वीं की परीक्षा की तारीख


मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की साधारण सभा की हाल ही में आयोजित बैठक में एक मार्च से परीक्षा शुरू करवाने का निर्णय लिया गया था। एक मार्च से परीक्षा शुरू होंगी और फरवरी में प्रैक्टिकल की परीक्षाएं संपन्न करवाई जाएंगी।


DeshGaon
पढ़ाई-लिखाई Published On :
mp board 10th 12th exams 2023 date

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षा (MP Board 10th-12th exam 2023) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने शनिवार को मीडिया को जानकारी दी कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षायें 13 फरवरी 2023 से प्रारंभ होंगी।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रायोगिक परीक्षायें 13 से 28 फरवरी 2023 एवं सैद्धान्तिक परीक्षायें 01 मार्च से 31 मार्च 2023 तक होंगी।

बता दें कि इससे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक परीक्षाओं की तारीख को लेकर कुछ खबरें आई थी, जिनसे लग रहा था कि इस साल परीक्षाएं देर से हो सकती हैं, लेकिन शिक्षा मंत्री की तारीखों की घोषणा के बाद इस पर से संशय के बादल छंट गए हैं।

बता दें कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की साधारण सभा की हाल ही में आयोजित बैठक में एक मार्च से परीक्षा शुरू करवाने का निर्णय लिया गया था। एक मार्च से परीक्षा शुरू होंगी और फरवरी में प्रैक्टिकल की परीक्षाएं संपन्न करवाई जाएंगी।

कोरोना काल में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं फरवरी माह से आयोजित करने की शुरुआत की थी। फरवरी में परीक्षाएं शुरू करने से मार्च तक इनके खत्म होने का फायदा विद्यार्थियों को मिल रहा था।

मार्च के पहले सप्ताह में ही परीक्षाएं समाप्त होने से विद्यार्थियों को नीट, जेईई जैसी परीक्षा की तैयारी करने के लिए समय मिल जाता था, लेकिन मार्च में परीक्षा शुरू होने से विद्यार्थियों को अब इन परीक्षाओं के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा।



Related






ताज़ा खबरें