लंबी खेंच के बाद एमपी में हो रही बारिश, किसानों को बड़ी राहत


सितंबर के महीने में बना रहेगा बारिश का सिलसिला


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

भोपाल। सूखे और गर्मी से परेशाम प्रदेश में बीते दो दिनों की बारिश से खासी राहत मिली है। बीते दो दिनों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हुई और अब ठंडक है। भोपाल और इंदौर सहित करीब 23 जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश हुई। अगस्त माह बीते 120 सालों में सबसे सूखा रहा है और इसके चलते प्रदेश में किसानों को काफी नुकसान हुआ है।  प्रदेश में अब तक औसतन 27.39 इंच बारिश हो चुकी है हालांकि यह सामान्य तौर पर जरुरी औसत 33.09 इंच से काफी कम है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में अब तक औसत से 12% कम और पश्चिमी क्षेत्र में औसत से 22% कम बारिश हुई है।

पिछले दिनों सीएम शिवराज मंदिरों में बारिश के लिए प्रार्थना कर रहे थे। उन्हें पता था कि बारिश कितनी जरुरी है और ऐसा नहीं होने पर कितना नुकसान हो रहा है। हालांकि इसी दौरान बारिश को लेकर एलर्ट भी जारी कर दिया गया था।  इसके बाद गुरुवार और शुक्रवार को बैतूल, सतना, इंदौर, जबलपुर, खरगोन, दमोह आदि जिलों में एक इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश बैतूल में 1.5 इंच बताई गई है।

इसके बाद भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 13 सितंबर तक बारिश बने रहने की स्थिति बताई है। इसके बाद 18 से 20 सितंबर तक भी बारिश की संभावना है।  मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में दक्षिणी ओडिसा के अंदरुनी हिस्से में 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्रवाती हवा का घेरा बना है। जिस कारण मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश,और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। इसी नए सिस्टम की वजह से अगले कुछ दिन मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में वर्षा होगी, जिसमें इंदौर, धार, खंडवा, मांडू, उज्जैन, भोपाल शामिल हैं। अगले 3 से 4 दिन में प्रदेश में 100 मिमी बारिश हो सकती है।

 



Related