कांग्रेसी विधायक ने किया सौ करोड़ का लेनदेन, साढ़े सात करोड़ की नकदी भी मिली


विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को डंपर सिंह चौहान कहा था…


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

भोपाल। कांग्रेस विधायक निलय डागा के सोलापुर, महाराष्ट्र के ठिकाने से आयकर  विभाग को अब तक करीब साढ़े सात करोड़ रुपये की नकदी मिली है। डागा और उनके रिश्तेदारों पर आयकर विभाग की ये रेड तीन दिनों से जारी है। सोलापुर में छापे के दौरान डागा की कंपनी का कर्मचारी नोटों से भरा हुआ एक बैग लेकर भागता हुआ नज़र आया जिसे बाद में पकड़ लिया गया।

इस कर्मचारी को पकड़ने के बाद पूछताछ की गई और इसी ठिकाने से कुछ दूसरे बैग भी पकड़े गए जिनमें नोट भरे थे। नकदी इतनी बड़ी थी कि विभाग को नोट गिनने की मशीन लगानी पड़ी।

निलय डागा, कांग्रेसी विधायक

आयकर विभाग ने डागा के कई ठिकानों पर छापा मारा है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक डागा के बैंक खातों से बड़े लेनदेन की जानकारी भी मिली है। विभाग को प्रमाण मिले हैं कि डागा की कंपनियों की मदद से बड़े पैमाने पर हवाला कारोबार भी किया गया और उनका कारोबार देश के कई शहरों तक फैला पाया गया।

इसके अलावा बड़े-बड़े भुगतान भी डागा की कंपनियों के द्वारा नकद किये गए हैं। अख़बारी ख़बरों के मुताबिक सभी कंपनियों के द्वारा किये गए कुल लेनदेन ही करीब सौ करोड़ रुपये से अधिक के हो सकते हैं।

निलय पर 18 फरवरी को आयकर विभाग ने छापा मारा था। उनके करीब 14 ठिकानों पर यह छापा मारा गया था। आयकर के अफसर सुबह पांच बजे उनके घर पहुंचे थे। इसके बाद उनसे जुड़े कुछ और स्थानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा।

कौन हैं निलय डागाः प्रदेश के सबसे बड़े तेल व्यवसायियों में निलय डागा का नाम भी शामिल है। उनका कारोबार बैतूल, सतना, मुंबई, सोलापुर और कोलकाता जैसे कई दूसरे शहरों में फैला हुआ है। यहां उनकी फैक्ट्रियां और वेयर हाउस हैं। डागा का परिवार सोलापुर में हल्दी, कालीमिर्च और तेल का कोराबार करता है।

आयकर को यहां बड़े लेन-देन की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर सोलापुर पर खास नज़र थी। खबरों के मुताबिक उनके परिवार के स्कूल, कॉलेज जैसे कई दूसरे कारोबार भी हैं।

बैतूल विधायक निलय डागा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबियों में शामिल हैं। उनके पिता विनाेद डागा भी कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं। निलय ने 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल को 21645 वोटों से हराया था।

डागा पर आयकर विभाग की कार्रवाई की राजनीतिक मामला बताया जा रहा था क्योंकि वे चुनावों के दौरान मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ख़िलाफ़ मुखर रहे हैं। उन्होंने चौहान से जुड़े डंपर घोटाले पर भी बयान दिये थे और पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी के बाद शिवराज को उन्होंने डंपर सिंह चौहान कहा था।

हालांकि अब तक आयकर विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक डागा का कारोबार संदिग्ध नज़र आ रहा है। इतनी बड़ी नकदी मिलने के बाद संभव है कि यह कार्रवाई कुछ और समय तक जारी रहे।

 



Related