काली फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई के खिलाफ हरिद्वार में एफआईआर दर्ज

DeshGaon
बड़ी बात Published On :
kaali and leena fir

नई दिल्ली। डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई और 10 अन्य लोगों के खिलाफ उत्तराखंड के हरिद्वार में धार्मिक भावनाओं के आहत होने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

काली फिल्म से पोस्टर से धार्मिक भावनाओं के आहत होने के मामले में हिंदू युवा वाहिनी के विक्रम सिंह राठौर ने कनकल पुलिस स्टेशन में यह एफआईआर दर्ज कराई है।

एफआईआर में जिन 11 लोगों के नाम हैं, उनमें लीना मणिमेकलई के साथ एसोसिएट प्रोड्यूसर आशा पोन्नाचन, को-राइटर और एडिटर श्रवण समेत फिल्म का क्रू शामिल है।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में आरोपी को जेल में पीटा, अस्पताल ले गई पुलिस –

पंजाब के लुधियाना जेल से मारपीट का एक मामला सामने आया है। सिद्धू मूसेवाला केस में पकडे़ गए आरोपी से जेल में मारपीट की गई। आरोपी का नाम सतबीर है।

जानकारी के मुताबिक जेल में उसकी साथी कैदियों के साथ झड़प हो गई थी। सतबीर के सिर पर चोट भी लगी थी। पुलिस सतबीर को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई, जहां उसके सिर पर टांके लगे।

2025 में शताब्दी समारोह से पहले देश भर में 1 लाख शाखाएं खोलेगा संघ –

राजस्थान के झुंझुंनू में 7 से 9 जुलाई तक संघ की मीटिंग हुई। मीटिंग में संघ ने 2025 में होने वाले अपने शताब्दी समारोह का प्लान तय किया।

प्लान है कि 2025 में अपने 100 साल पूरे होने से पहले 2024 तक संघ देश भर में 1 लाख से ज्यादा शाखांए खोलेगा। अभी, देश में संघ की 56 हजार 824 शाखांए है।

गुजरात के डांग जिले में 50 यात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 2 महिलाओं की मौत –

गुजरात के डांग जिले के सापुतारा के पास 50 से अधिक यात्रियों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसा टायर फटने से हुआ। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। प्रदेश के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने हादसे की जानकारी दी है।

राष्ट्रपति चुनाव से पहले रविवार को NDA की बैठक, मानसून सत्र पर भी हो सकती है चर्चा –

देश में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रविवार (10 जुलाई) को NDA की मीटिंग होगी। चुनाव से पहले यह मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है। इस मीटिंग में PM मोदी सहित पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे।

राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होना है और इसी दिन संसद का मानसून सत्र भी शुरू हो रहा है। माना जा रहा है कि NDA की मीटिंग के दौरान राष्ट्रपति चुनाव और मानसून सत्र में पार्टी की स्ट्रैटेजी पर चर्चा हो सकती है।



Related






ताज़ा खबरें