चुनाव खत्म और बढ़ने लगे पेट्रोल-डीजल के दाम, आने वाले दिनों में बीस रुपये तक की बढ़ोत्तरी संभव


कांग्रेसी सांसदों ने इस बढ़ोत्तरी के खिलाफ़ संसद भवन के बाहर बुधवार को प्रदर्शन किया, कांग्रेस के मुताबिक मोदी सरकार ने अब तक पेट्रोल-डीजल पर लगातार कर बढ़ाकर करीब 26 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

भोपाल। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्तरी हो चुकी है। मंगलवार को पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम में पहली बढ़ोत्तरी के बाद बुधवार को फिर दाम बढ़ाए गए। अंर्तराष्ट्रीय बाजार में ईंधन के दाम बढ़ने का हवाला देकर तेल कंपनियों ने कीमतें लगातार दूसरे दिन बढ़ा दी हैं। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे और मुंबई में 85 पैसे बढ़ गए। कांग्रेसी सांसदों ने इस मुद्दे पर गुरुवार को संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया।

पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव संपन्न होने के बाद के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी तय मानी जा रही थी। इससे पहले सरकार ने करीब 139 दिनों तक दाम स्थिर रखे थे। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 97.01 रुपये और डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसके साथ ही भोपाल में पेट्रोल के दाम 108.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.52 रुपये प्रति लीटर हो चुके है। वहीं इंदौर में पेट्रोल 109.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.61 पैसे प्रति लीटर की दर पर मिल रहा है।

इससे पहले मंगलवार को भी डीजल-पेट्रोल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे। वहीं, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में भी 50 रुपए का इजाफा कर दिया गया था। रूस-यूक्रेन जंग के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण तेल कंपनियों पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने को लेकर दबाव बना हुआ है। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल 20 रुपए प्रति तक महंगे हो सकते हैं।

इस बढ़ोत्तरी के बाद आम आदमी के लिए बड़ी परेशानी नजर आ रही है। इस मुद्दे पर सरकार जहां चुप है वहीं विपक्षी दल इसे पुरजोर तरीके उठा रहे हैं। कांग्रेस ने इसे लेकर गुरुवार को प्रदर्शन किया।

कांग्रेस के मुताबिक बीजेपी सरकार ने 2014 से अब तक करीब 28 लाख करोड़ रुपये पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी कर कमाए हैं।

 

 



Related