बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के करीब 1.80 लाख केस, 4033 हुई ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या


केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में संक्रमण के एक लाख 79 हजार 554 नए मामले सामने आए हैं और 146 लोगों की मौत हुई है जबकि 46,569 लोग इससे ठीक भी हुए हैं।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
corona-virus-2022

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में लगातार चौथे दिन एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीसरी लहर में पहली बार 1.80 लाख तक पहुंच गई है।

केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में संक्रमण के एक लाख 79 हजार 554 नए मामले सामने आए हैं और 146 लोगों की मौत हुई है जबकि 46,569 लोग इससे ठीक भी हुए हैं।

देश भर में कोरोना पॉजिटिविटी दर 13.29 फीसदी हो गया है। देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर भी 4,033 हो चुकी है। महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमिक्रॉन के सबसे ज़्यादा 1,216 और 529 मामले हैं।

ओमिक्रॉन के 4,033 मरीजों में से 1,552 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 13.29 फीसदी और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 7.92 फीसदी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में रविवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 13 लाख 52 हजार 717 सैंपल टेस्ट किए गए और अभी तक कुल 69 करोड़ 15 लाख 75 हजार 352 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीं, देश में अब तक 3.57 करोड़ लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं जिनमें से 3.44 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। देश में फिलहाल कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 7 लाख 84 हजार 580 है और अब तक 4 लाख 83 हजार 935 लोगों की मौत महामारी के कारण हो चुकी है।



Related






ताज़ा खबरें