कोरोना: फिर से डरा रहे ताजा आंकड़े, बीते 24 घंटे में 4435 नए मामले व 15 की मौत


देश में मंगलवार को मिले 4435 नए केस में से 2905 सिर्फ 5 राज्यों में मिले हैं जिनमें केरल सबसे आगे हैं, जहां एक हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
corona-virus-update

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के नए आ रहे आंकड़े एक बार फिर से डरा रहे हैं क्योंकि 6 महीने बाद एक बार फिर से कोरोना के 4 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को देश में 4435 मामले सामने आए हैं जबकि 15 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस दौरान 2508 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। फिलहाल देश में 23,091 एक्टिव केस हैं।

ये 18 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा हैं। तब 23,376 लोगों का इलाज चल रहा था। बता दें कि इससे पहले 28 सितंबर 2022 को 4271 मामले सामने आए थे।

हरियाणा के यमुनानगर में कोरोना संक्रमित 50 वर्षीय महिला की मौत की खबर सामने आ रही है जबकि राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। 24 घंटों में 193 नए संक्रमित मिले हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 840 तक पहुंच गई है। रिकवरी रेट घटने के साथ ही पॉजिटिविटी दर 5.13% रिकॉर्ड की गई है।

देश में 15 नवंबर के बाद से कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही थी। हर दिन 500 से कम होते हुए 30 जनवरी को सबसे कम 64 पर पहुंचे थे। फरवरी के अंत तक हर दिन 200 से 300 के बीच ही कोरोना संक्रमण के मामले आते रहे, लेकिन मार्च आते ही मामलों में अचानक तेजी आने लगी।

11 मार्च को 500 से ज्यादा मामले आए, 21 मार्च को मामले बढ़कर 1100 से ज्यादा हो गए। 28 मार्च को 2 हजार से ज्यादा और 29 मार्च को 3 हजार से ज्यादा केस मिले। अब 4 अप्रैल को साढ़े 4 हजार के करीब मामले सामने आए हैं।

देश में मंगलवार को मिले 4435 नए केस में से 2905 सिर्फ 5 राज्यों में मिले हैं जिनमें केरल सबसे आगे हैं, जहां एक हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं। इसके बाद दिल्ली में 521, महाराष्ट्र में 711और कर्नाटक-गुजरात में 324 संक्रमण के मामले सामने आए हैं।



Related